जुलाई माह का अंतिम सप्ताह शुरू हो रहा है. ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानना चाह रहे होंगे कि उनके लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है. स्वास्थ्य को लेकर किन बातों का ख्याल रखना है. क्या सभी तरह की परेशानी दूर होकर जिंदगी में खुशहाली की शुरुआत होगी. धन की स्थिति कैसी रहेगी और इस पूरे सप्ताह सबसे ज्यादा किन बातों का ख्याल रखना है. सप्ताह का शुभ दिन कौन सा रहने वाला है. जानेंगे सब लेकिन सबसे पहले बात सेहत की.
खानपान का रखना होगा ध्यान
इस सप्ताह में सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी नहीं होने वाली है. मौसम बदल रहा है इसलिए छोटी मोटी दिक्कतें हो सकती है. सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है. इसके साथ ही खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा. बाहर के चीजों को खाने से परहेज करना होगा.
आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह धन को लेकर चिंता नहीं करनी है. संपत्ति सम्बन्धी महत्वपूर्ण काम बन सकते हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काफी समय से जो पैसा फंसा हुआ है वो इस सप्ताह मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. सप्ताह के मध्य में धन के खर्च होने से परेशान हो सकते हैं. इसलिए सोच समझ कर आवश्यक चीजों पर ही पैसे खर्च करें.
प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों में मधुरता लेकर आने वाला है. पारिवारिक जीवन में सबकुछ ठीक रहेगा. वहीं सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं. पुत्र व पुत्री को आगे बढ़ाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. वहीं करियर में पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के योग बन रहे हैं. क्रोध कम करने की सलाह है.
इस दिन करें शुभ काम
आने वाला सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला फल देने वाला है. लेकिन बुधवार का दिन इस जातक के लिए उत्तम रहेगा. अगर इस दिन कोई शुभ काम किया जाए तो विशेष सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.