ज्योतिष के अनुसार, हर बीमारी शनि ग्रह के कारण नहीं होती, लेकिन शनि लंबे समय तक चलने वाली बीमारियां देता है. शनि के कारण स्नायु तंत्र, नर्वस सिस्टम की समस्या, दर्द, पैरालायसिस और हड्डियों में दर्द जैसी शिकायतें हो सकती हैं, जिससे चलना-फिरना कठिन हो जाता है. शनि की बीमारियों से बचाव के लिए सात्विक भोजन, मांस-मदिरा से परहेज, हवादार घर, लोहे का छल्ला पहनना और पीपल के पेड़ के नीचे बैठना लाभकारी बताया गया है.