धनु राशि के जातकों के लिए राहु का तीसरे भाव में गोचर बड़े और फायदे वाले परिवर्तन लेकर आ रहा है, जिससे करियर और स्थान में निश्चित परिवर्तन के साथ नई जिम्मेदारियां और उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि, केतु नवम भाव में होने के कारण अनुकूल नहीं रहेंगे, जिससे दूसरों के कारण अपयश मिलने की आशंका है और धन निवेश में विशेष सावधानी बरतनी होगी। निर्धनों को नियमित दान करना लाभकारी रहेगा.