Ways to Get Rid of Lawsuits: मंगल ग्रह का मुकदमेबाजी से होता है संबंध, जानें नौकरी-विवाह और झूठे आरोपों के केस से बचने के उपाय

Mangal Graha: ज्योतिष में मंगल ग्रह को वाद-विवाद और मुकदमेबाजी का जिम्मेदार माना जाता है. यदि यह शनि या राहु से प्रभावित हो तो झूठे मुकदमों या जेल जाने तक की स्थिति बन सकती है. आइए जानते हैं कि यदि आप किसी मुकदमे में फंसे हुए हैं तो उससे निकलने के लिए क्या प्रयास आपको करना चाहिए?

Mangal 
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

Mangal Graha: कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसे मुकदमे का सामना करना पड़े लेकिन बहुत बार अपने अधिकारों के लिए समस्याओं से मुक्ति के लिए लोग मुकदमे बाजी में फंस जाते हैं या उलझ जाते हैं. शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि यदि कई व्यक्ति मुकदमे में फंस गया है तो उससे निकलने के लिए क्या प्रयास करने चाहिए?

...तो जाना पड़ता है जेल 
मंगल ग्रह को ज्योतिष में वाद विवाद, तर्क और उग्रता का ग्रह माना जाता है. मंगल हर तरह के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है. मंगल अगर कुंडली में खराब है तो ये अपराध भी करवाता है और जेल भी ले जाता है. मंगल के साथ अगर शनि भी खराब हो गया तो आदमी जेल जाता है और उसकी जिंदगी जेल में कट जाती है. यदि मंगल गड़बड़ है और उसके साथ राहु का संबंध है तो बेवजह की झूठी मुकदमेबाजी होती है. आदमी बिना वजह के केस-मुकदमे में फंसता है और जेल चला जाता है. लेकिन यदि बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति की रक्षा अवश्य होती है.

मुकदमेबाजी से बचने के उपाय
यदि भाई या परिवार के लोगों में मुकदमेबाजी हो तो क्या करना चाहिए? इससे छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को प्रातः हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनके सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद मंदिर में लोगों में हलवा-पूड़ी और मिठाइयां बांटे. ये प्रयोग किसी भी मंगलवार को शुरू करके लगातार नौ मंगलवार करेंगे तो इससे ऐसी स्थितियां बनेंगी कि भाई-भाई के बीच के विवाद और भाई-भाई के बीच की मुकदमेबाजी समाप्त हो जाएगी. 

नौकरी और मुकदमेबाजी
बहुत बार ऐसा होता है की नौकरी को लेकर मुकदमे बाजी चल रही है. आपके ऊपर कोई आरोप लगा, आपकी नौकरी चली गई या आपने मुकदमा कर दिया या आपकी नौकरी ज्वाइन नहीं हो पा रही है. उसका मुकदमा चल रहा है, नौकरी में इन्क्रीमेंट प्रमोशन का मुकदमा चल रहा है. नौकरी के संबंध में मुकदमेबाजी चल रही है तो क्या करना चाहिए? मंगलवार को शाम को हनुमान जी के मंदिर जाएं. उनको चमेली का तेल और सिंदूर लगाएं. महिलाएं इसकी जगह पर केवल लाल फूल अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की एक माला अर्पित करें. फिर एक मंत्र है ओम नमो: भगवते रामदूतय, ओम नमो: भगवते रामद्वताय का जप कीजिए. ये प्रयोग नौ मंगलवार को लगातार करने से आपकी नौकरी और रोजगार का जो मुकदमा है, वह समाप्त हो जाएगा. 

विवाह और मुकदमेबाजी
बहुत बार ऐसा होता है कि विवाह के मामले को लेकर डिवोर्स की स्थितियां बन जाती हैं. पति-पत्नी के बीच में कोई मुकदमा चल रहा है तो उससे निकलेंगे कैसे? लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के सामने बैठ जाइए. उनके सामने घी का एक दोमुखी दीपक जलाइए. एक सिरा हनुमान जी की तरफ रहेगा और दूसरा सिरा आपकी तरफ रहेगा. इसके बाद ओम हंग हनुमते नमः, ओम हंग हनुमते नमः का कम से कम तीन माला जप कीजिए. ये प्रयोग किसी भी मंगलवार की रात में शुरू कीजिए और लगातार तीन मंगलवार की रात में कीजिए. ये प्रयोग करने से पति-पत्नी के बीच के जो विवाद है, जो आपसी मुकदमे हैं वो बहुत आसानी से निपट जाएंगे.

झूठे आरोप और मुकदमेबाजी
बहुत बार ऐसा होता है कि बिना वजह हमारे ऊपर कोई आरोप लग जाता है और झूठे आरोप के चक्कर में कोई व्यक्ति मुकदमे में फंस जाता है. मुकदमा भी झूठा होता है और आरोप भी झूठा होता है, लेकिन व्यक्ति उससे बाहर नहीं निकल पाता. ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए आइए जानते हैं. प्रातः काल जल में रोली मिला करके सूर्य भगवान को जल अर्पित कीजिए. इसके बाद सूर्य की रोशनी में बैठकर या जहां पर सूर्य की रोशनी आती हो ऐसे स्थान पर बैठ करके एक विशेष चौपाई है उसका तीन माला जप कीजिए. ये चौपाई है दुर्गम काज जगत के जीते सुगम अनुग्रह तुम्हारे तेते. इसका जाप लगातार करते जाइए, मंगलवार से शुरू करके 27 दिनों तक लगातार ऐसा करते जाइए. मंगलवार को लाल गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं या लाल गाय नहीं मिलती है तो सामान्य गाय को गुड़ और रोटी हर मंगलवार को खिलाइए. ये प्रयोग लगातार आप 27 दिनों तक करते हैं तो निश्चित रूप से झूठे मुकदमे से झूठे आरोप से मुक्ति मिल जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED