भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यमराज जी अपनी बहन यमुना जी से मिलने आते हैं. कहते हैं कि जो भाई-बहन भाई दूज के दिन यमुना जी में स्नान करते हैं, उनको यमराज जी यमलोक की यातना नहीं देते हैं और उन्हें विष्णु-लोक की प्राप्ति होती है. तिलक लगाने के बाद भाई को पान और मिठाई जरूर खिलाएं. तिलक और आरती के बाद भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प ले और बहन को कोई अच्छी ड्रेस, घड़ी या आभूषण गिफ्ट करे. भाई दूज के दिन यदि बहने राशि के अनुसार भाई का तिलक करती हैं तो उन्हें जीवन के कई कष्टों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं भाई को राशि अनुसार कैसे करें तिलक.
मेष राशि
मेष राशि वाली बहने अपने भाई को लाल चंदन का तिलक करें. ऊन के वस्त्र या साड़ी उपहार में दें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाली बहने अपने भाई को सफेद चंदन का तिलक करें. चांदी की वस्तु उपहार में दें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाली बहने अष्ट गंध का तिलक करें, इससे भाई के भाग्य में वृद्धि होती है. उपहार में लहरिया साड़ी दें.
कर्क राशि
कर्क राशि वाली बहने रोली यानी कुमकुम का तिलक करें और चावल अवश्य अर्पित करें. वस्त्र के साथ पंचधातु की वस्तु दें.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों को रोली और चंदन मिक्स करके तिलक करना चाहिए, अक्षत जरूर लगाएं. ताम्र पात्र व लाल कंगन दें.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों को इस दिन अष्ट गंध का तिलक करना चाहिए. ताजा फूलों का गुलदस्ता और हरी साड़ी उपहार में दें.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोग तिलक करते समय कुमकुम का तिलक अवश्य करें और वो भी अगर देशी कुमकुम हो तो और भी बढ़िया है. सफेद ऊन व चावल उपहार में दें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाली बहने जो सिंदूर मांग में लगाती हैं उसी से भाई का तिलक करना चाहिए.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को सफेद चंदन से तिलक करना चाहिए. अष्टधातु की वस्तु और पीले वस्त्र उपहार में दें.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों को हल्दी से तिलक करना चाहिए. रसोई के बर्तन या पात्र दें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों को रोली का तिलक करना श्रेष्ठ माना जाता है. बिजली संबंधी वस्तु उपहार में दें.
मीन राशि
मीन राशि वाली बहनों को केसर का तिलक करने से मान-सम्मान में वृद्धि मिलती है. आसमानी रंग के कपड़े उपहार में दें.