जानिए किस राशि के लोगों का कैसा होता है पहनावा, इसमें सुधार कर बदल सकती है किस्मत

हर राशि के जातकों के पहनावा एक-दूसरे से एकदम अलग होता है. आपका पहनावा आपके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होता है. इस पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है.

Clothing preference of different zodia signs
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं और इसका आपके जीवन और किस्मत पर गहरा आसर पड़ता है. राशि के अनुसार, लोगों की कपड़ों को लेकर अलग-अलग पसंद और प्रवृत्ति होती है. कपड़ों के पहनावे के अनुसार आपकी किस्मत पर असर पड़ता है. आज हम आपतो बता रहे हैं. 

मेष राशि- आम तौर पर मेष राशि वाले बहुत ज्यादा तड़क भड़क वाले कपडे पहनते हैं. ये इस बात की परवाह नहीं करते कि इनकी उम्र और स्थिति क्या है? इनको हल्के और शालीन कपडे पहनने चाहिए, इससे इनका व्यक्तित्व गंभीर होगा. 

वृष राशि- वृष राशि वाले आम तौर पर ऐसे कपडे पहनते हैं जिससे उनका व्यक्तित्व छिप जाता है. पहनावे के रंग और स्टाइल के मामले में ये बहुत सही निर्णय नहीं ले पाते. इनको थोड़े से चमकदार और खूबसूरत रंगों का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही ऐसे कपडे पहनने चाहिए जिससे इनकी उम्र बहुत ज्यादा न लगे. 

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग पहनावे के मामले में बहुत सतर्क होते हैं. पहनावे के रंग और स्टाइल पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं . आपको केवल पहनावे पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए. साथ में अपने स्वभाव का भी ख्याल रखें.

कर्क राशि- इनका पहनावा वैसा ही होता हैं , जैसा इनका मन होता है. अच्छे मूड में इनका पहनावा बहुत सही होता है अन्यथा ये कुछ भी उल्टा सीधा पहन लेते हैं. हमेशा अपने पहनावे को बहुत सही रखने की कोशिश करें, ताकि आपका मूड अच्छा बना रहे. 

सिंह राशि- पहनावे के मामले में कमजोर होते हैं . ये तभी पहनावे पर ध्यान देंगे जब इनको कोई बार बार टोकता रहेगा. हमेशा साफ़ सुथरे और सही तरीके का पहनावा रखें. इससे आपका प्रभाव भी बढेगा और संघर्ष कम होगा. 

कन्या राशि- इनके पास हमेशा बेहतरीन और महंगे पहनावे होते हैं. परन्तु ये उलटे सीधे ही कपडे पहनते हैं , पहनावे पर विशेष ध्यान नहीं देते. अगर आप अपने पहनावे पर ध्यान दें तो आपके रिश्ते और मन दोनों अच्छे बने रहेंगे. 

तुला राशि- पहनावे और स्टाइल के मामले ये सबसे ज्यादा ताक़तवर राशि है. हमेशा सही और उत्तम पहनावा रखते हैं, और दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं. आपको केवल दिखावे के लिए पहनावे पर धन बर्बाद करने से बचना चाहिए. 

वृश्चिक राशि- कभी तो इनका पहनावा बहुत अच्छा होता है, और कभी बहुत गड़बड़. पहनावे के मामले में ये इतने लापरवाह होते हैं कि कभी-कभी फटे और उटपटांग कपडे भी पहन लेते हैं. आपको हर समय अपने पहनावे को लेकर सावधानी रखनी चाहिए, वरना आपका प्रभाव दूसरों पर अच्छा नहीं पड़ेगा. 

धनु राशि- ये लोग पहनावे पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. इनके पहनावे को देखकर आप इनकी स्थिति का अंदाजा ही नहीं लगा सकते. आपको हर विशेष कार्य और विशेष दिन अपने पहनावे का ख्याल जरूर रखना चाहिए. 

मकर राशि- आम तौर पर युवावस्था में ये अपने पहनावे पर बिलकुल ध्यान नहीं देते पर जैसे जैसे इनकी उम्र बढती जाती है, इनका पहनावा बहुत अच्छा हो जाता है. आपको अपनी उम्र के अनुसार पहनावा रखना चाहिए. 

कुम्भ राशि- या तो इनका पहनावा बहुत अच्छा होता है या बिलकुल ख़राब. इनको पहनावे की समझ आ गई तो इनका पहनावा बेहतरीन हो जाता है. आपको एक ही रंग के पहनावे पर ही चिपक कर नहीं रहना चाहिए. 

मीन राशि- इनका पहनावा काफी ज्यादा धीर-गंभीर होता है . उसमे बहुत ज्यादा रंगों और स्टाइल का मामला नहीं होता. आपको अपने पहनावे में थोड़े रंग और स्टाइल भी रखने चाहिए. 

 

Read more!

RECOMMENDED