शरीर का दर्द अलग-अलग ग्रहों से संबंध रखता है. जिस स्थान का दर्द होता है, उस स्थान से संबंधित ग्रह की भूमिका हो जाती है. मुख्य रूप से दर्द के लिए सूर्य और शनि की भूमिका होती है. चंद्रमा न होने पर भी, दर्द का अनुभव करवाता है. दो स्थानों के दर्द ज्यादा परेशान करते हैं. पहला जोड़ों का दर्द और दूसरा सर दर्द.
सूर्य का दर्द
सूर्य मुख्य रूप से हड्डियों से सम्बन्ध रखता है. इसके कारण शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है. साथ ही साथ कैल्शियम की कमी भी होती है. सूर्य कमजोर हो तो हड्डियों में काफी दर्द होता है. अक्सर पीठ, कमर और जोड़ों का दर्द होने लगता है.
उपाय
1. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
2. सूर्य की रोशनी में जरूर बैठें.
3. नारंगी और पीले रंग के फल खाएं.
4. सलाह लेकर एक ताम्बे का कड़ा या माणिक्य धारण करें.
शनि का दर्द
शनि शरीर के स्नायु तंत्र का स्वामी होता है. इसके कारण शरीर की किसी नस के दब जाने के कारण, दर्द होने लगता है. सर्वाइकल और माईग्रेन की समस्या के पीछे शनि ही होता है. आम तौर पर शनि के दर्द में रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क प्रभावित होता है.
उपाय
1. नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें.
2. शरीर के प्रभावित स्थानों पर सरसों के तेल की मालिश करें.
3. किसी भी प्रकार के नशे से परहेज करें.
4. सलाह लेकर एक मूंगा या नीलम धारण करें.
दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के अचूक उपाय
घर में हनुमान जी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें. उनके सामने ताम्बे के पात्र में जल भरकर रखें. फिर श्रद्धापूर्वक हनुमान बाहुक का पाठ करें. पाठ के पांच मिनट बाद ताम्बे के पात्र को अपने हाथ में ले लें. इसके जल को शरीर में दर्द वाले स्थानों पर लगाएं.