किस मूलांक पर बरसेगा पैसा? किस मूलांक के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानें

कुछ दिनों में साल 2026 का आगाज होने वाला है. मूलांक 1 वाले जातकों के लिए ये साल काफी खास रहने वाला है. जबकि मूलांक 2 वालों के लिए भावनात्मक उतार-चढ़ाव वाला होने वाला है. बाकी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 ? चलिए जानते हैं.

Numerology Prediction 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

साल 2026 का आगाज होने वाला है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा? किसके लिए कुछ खास रहने वाला है और किसको किन चीजों से बचने की जरूरत है? अंकशास्त्र के मुताबिक लोगों के व्यक्तित्व और भविष्य को जानने की कोशिश की जाती है. चलिए आपको मूलांक के हिसाब से बताते हैं कि किस मूलांक वालों के लिए आने वाला साल यानी साल 2026 कैसा रहेगा?

मूलांक 1 के लिए कैसा रहेगा साल?
साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए काफी खास रहने वाला हैं. मूलांक 1 वाले वे जातक हैं, जिनका जन्म 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है. इस मूलांक वालों की सेहत बहुत अच्छी रहने वाली है. जातक अच्छे फैसले ले सकते है. जातकों को आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर में पहचान बनेगी. सबसे अच्छा महीना अप्रैल का है, इसमें निवेश कर पाएंगे. फरवरी का महीना भ्रमित कर सकता है. जबकि अगस्त के महीने में उदास रह सकते हैं.

मूलांक 2 के लिए कैसा होगा?
मूलांक 2 वाले वे जातक हैं, जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 को हुआ है. इस साल इस मूलांक वाले जातकों का समय काफी अच्छा जाएगा. हालांकि भावनात्मक उतार-चढ़ाव रहेगा. इच्छाशक्ति बढ़ेगी. मार्च महीने में चंद्रग्रहण के समय जातकों को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. निगेटिविटी से बचना होगा. इस मूलांक के जातकों के लिए जून और जुलाई का महीना काफी शानदार रहने वाला है.

मूलांक 3 चमकेगी किस्मत-
मूलांक 3 वाले वे जातक होते हैं, जिनका जन्म 3, 12 और 21 को हुआ है. जातक ओवरथिंकिंग का शिकार हो सकते हैं. जातकों को 23 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक के समय में सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जातकों को डांस, राइटिंग सीखना चाहिए. लॉ स्टूडेंट को फायदा होगा. 2 अगस्त से अच्छा समय शुरू होगा.

मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा?
मूलांक 4 वाले वे जातक हैं, जिनका जन्म 4, 13 और 22 तारीख को हुआ है. इस मूलांक वाले जातकों के लिए ये साल काफी अच्छा रहने वाला है. कारोबार करने वाले जातकों के लिए अनुकूल साल है. नए संपर्क बनेंगे. जातकों को फालतू खर्च से बचना होगा. 

मूलांक 5-
मूलांक 5 वाले वे जातक हैं, जिनका जन्म 5, 14 और 23 को हुआ है. जातकों को फालतू खर्च से बचना होगा. जातकों को नया कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. फरवरी और सितंबर बहुत ही शानदार रहने वाला है.

मूलांक 6-
इस मूलांक में वो जातक आते हैं, जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है. इस मूलांक वालों के लिए फरवरी महीना अच्छा रहेगा. जातक लोगों के घिरे रहेंगे. प्रेम औ रिश्तों पर फोकस करेंगे. जुलाई में जातक किसी समस्या से बाहर निकलेंगे. ये पूरा साल जातक के लिए बेहतर रहने वाला है.

मूलांक 7-
मूलांक 7 वाले वे जातक हैं, जिनका जन्म 7, 16 और 25 को हुआ है. इस मूलांक वालों का फोकस एक टारगेट पर रहता है. कभी-कभी जातक इतना फोकस करते हैं, जिससे वो कन्फ्यूज हो जाते हैं. जातक शोध, लेखन के क्षेत्र में तरक्की करेंगे. रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है. आत्मचिंतन का साल है. शुरुआती समय काफी अच्छा रहेगा. जातकों को मेडिटेशन करना होगा.

मूलांक 8- 
मूलांक 8 वाले वे जातक होते हैं, जिनका जन्म 8, 17 और 26 को हुआ है. इस मूलांक वाले जातक खामोश रहकर काम करेंगे तो बहुत ज्यादा धन इकट्ठा कर लेंगे. जातकों को धैर्य बनाए रखें. कानूनी मामलों में सतर्क रहें. 17 मई से 9 अक्टूबर तक का समय इस मूलांक वालों के लिए काफी अच्छा होने वाला है. जातकों के लिए 2026 का साल बहुत ही एनर्जेटिक रहने वाला है

मूलांक 9-
इस मूलांक वाले वे जातक होते हैं, जिनका जन्म 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है. जातकों में नई ऊर्जा का संचार होगा. जल्दबाजी से बचना होगा. जातकों के लिए फरवरी से लेकर अप्रैल तक का महीना कमजोर है. जातकों के लिए 18 सितंबर से अच्छा समय है. मूलांक 9 वाले धार्मिक महसूस करेंगे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED