Rahu Gochar: जानिए साल 2023 में राहु की किन-किन राशियों पर रहेगी कृपा

ज्योतिष के मुताबिक राहु को शनि के समान और केतु को मंगल के समान फल देने वाला माना जाता है. अक्टूबर 2023 में राहु मीन राशि और केतु कन्या राशि में प्रवेश करने वाला है. जिसका असर तीन राशियों पर पड़ेगा. जिससे उन्हें कई लाभ होगा. आइये जानते हैं ये तीन राशियां कौन है और उन पर इसका क्या शुभ प्रभाव पड़ेगा.

Rahu Gochar 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • राहु और केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करने वाले है
  • वृषभ, तुला और मकर राशि के ऊपर पड़ेगा शुभ प्रभाव

राहु और केतु की कोई राशि नहीं होती है, लेकिन राहु को शनि के समान और केतु को मंगल के समान फल देने वाला माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो राहु अशुभ फल नहीं देता है वहीं अगर कुंडली में गुरु बलवान हो तो केतु का प्रभाव देखने को मिलता है. शास्त्रों के मुताबिक राहु-केतु को मायावी ग्रह कहा जाता है. राहु और केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करने वाले है. राहु मीन राशि में तो केतु कन्या राशि में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही ये दोनों तीन राशियों को चमकाने का काम करने वाले है. 

वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को आने वाले साल में राहु के गोचर लाभ स्थान में होने वाला है. जिसके चलते आप मालामाल भी हो सकते हैं. इस गोचर के चलते आपको बड़े भाई और मित्रों का सहयोग मिलेगा. जो जातक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें इसमें परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. राहु की दृष्टि तीसरे, पांचवें और सप्तम भाव में होने के चलते आपका साहस बढ़ा हुआ रहने वाला है. साथ ही इसका लाभ आपको यात्राओं पर भी पड़ेगा. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को मुनाफा होगा. दांप्तय जीवन में एक-दूसरे की भावनाओं को समझ कर चलना होगा. 

तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर छठे भाव में रहने वाला है. इस गोचर से जातक के रोग, ऋण, शत्रु, नौकरी का पता लगाया जाता है. आपकी राशि में राहु का गोचर किसी वरदान से कम नहीं होता है. आपकी राशि में राहु का गोचर होने से नौकरी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही आपको किसी बड़ी कंपनी से आपको नौकरी का ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं. जो जातक राजनीति से जुड़े हुए है उनको बेहतर सफलता मिलेगी. इस समय आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है. 

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के तीसरे भाव में राहु का गोचर रहने वाला है. राहु का इस गोचर में रहने से जातकों के साहस में वृद्धि होगी. इसके साथ ही भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा. राहु का गोचर आपके राशि में होने से मीडिया, लेखन और जनसंचार से जुड़े जातकों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन जातकों को काम के सिलसिले में की गई यात्राओं का लाभ मिलेगा. व्यापारी से जुड़े जातकों को अच्छा मुनाफा मिलने के योग बन रहे है. इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहने वाला है. 

Read more!

RECOMMENDED