इस सप्ताह ग्रहों की चाल के कारण सिंह राशि वाले जातकों के जिदगी में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ पॉजिटिव बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. शुरुआत थोड़ा चुनौतियां से भरा रह सकता है, लेकिन जैसे जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, परिस्थिति आपके पक्ष में अच्छी होती जाएगी.
प्रेम और रिश्ते
सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन में इस हफ्ते की शुरुआत में कुछ कड़वाहट आ सकती है. परिवार या पार्टनर के साथ बातचीत करते वक्त सावधान रहें, खासकर सप्ताह के शुरुआती दिनों में. अगर कोई पुरानी नाराजगी चल रही है, तो उसे खुलकर सुलझाना बेहतर रहेगा, नहीं तो दूरी बढ़ सकती है. गुरुवार तक निजी संबंधों में सकारात्मक मोड़ देखने को मिल सकता है.
एकल सिंह जातकों को भी सप्ताह के पहले भाग में किसी नए व्यक्ति के साथ बातचीत के वक्त संभल कर रहना चाहिए, क्योंकि झूठे वादों में फंसने का जोखिम रहता है. शुक्र और सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद शनिवार से प्रेम जीवन में सुधार की संभावना बन रही है.
करियर
इस सप्ताह करियर में कुछ नई चुनौतियां आ सकती हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. आलोचना या मुश्किलों का सामना धैर्य से करना उचित रहेगा. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो सप्ताह की शुरुआत में किसी पुराने जान-पहचान से नौकरी में मदद मिल सकती है. गुरुवार तक कोई करियर में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय न लें अच्छे से सोच समझ लें.
वहीं अगर आप बिजनेस मैन है तो किसी व्यापार में निवेश करते समय कागजात को ध्यान से पढ़ें और सही प्लानिंग बनाकर ही कोई कदम उठाएं.
आर्थिक स्थिति और धन-लाभ
सप्ताह के शुरुआती दिनों में खर्च बढ़ सकता है, खासकर घर से जुड़े कोई पुराना खर्च उभर सकते हैं. लेकिन गुरुवार के बाद से ग्रहों का प्रभाव धन संबंधी परेशानियों को कम करेगा और लाभ के रास्ते खुलेंगे. अगर कोई पुराना इंवेस्टमेंट है तो, उन पुराने इंवेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिल सकता है. वहीं शनिवार के बाद धन के नए रास्ते खुल जाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. तब तक शॉपिंग में संयम रखें और अनावश्यक खर्चों से बचें.
हेल्थ
स्वास्थ्य के मामले में सप्ताह की शुरुआत में कमर और गर्दन में दर्द या अकड़न जैसी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रह सकती हैं. चंद्रमा और सूर्य के गोचर से शरीर में थकान महसूस हो सकती है, इसलिए काम के समय में छोटे-छोटे अंतराल पर आराम करना सही रहेगा. खट्टे या तले-भुने खाने से परहेज करें और रात का भोजन हल्का रखें. सप्ताह के दौरान में स्थितियां बेहतर होने लगेंगी, जिससे आप अंदर से ऊर्जा महसूस करेंगे.
सुझाव और सावधानियां
ये भी पढ़ें
ये भी देखें