Navgrah: नए साल 2026 में नवग्रह नहीं करेंगे परेशान, बस इन चीजों का करें दान, सूर्य से लेकर शनि तक होंगे बलवान

Navgrah Daan Samagri: कुंडली में ग्रह अनुकूल होते हैं तो जीवन में खुशियां ही खुशियां मिलती हैं. यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में नवग्रह आपको परेशान नहीं करें तो इन ग्रहों से जुड़े अन्न का दान आपको करना चाहिए. आइए जानते हैं किस ग्रह के लिए क्या दान करना

Navgrah
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

Navgrah in Astrology: ज्योतिष के अनुसार नवग्रह सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि और राहु-केतु हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं. कुंडली में ग्रह अनुकूल होते हैं तो जीवन में खुशियां ही खुशियां मिलती हैं. यदि ग्रहों की स्थिति कमजोर हो या ग्रहों में दोष हो तो आपको कदम-कदम पर परेशानी मिलेगी. यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में नवग्रह आपको परेशान नहीं करें तो इन ग्रहों से जुड़े अन्न का दान आपको करना चाहिए. आइए जानते हैं किस ग्रह के लिए क्या दान करना चाहिए?

1. सूर्य  
ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का राजा माना जाता है. कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति से अपयश, हृदय रोग और हड्डियों की समस्या होती है. सूर्य दोष को दूर करने और शुभ फल को पाने के लिए रविवार के दिन गेहूं और गुड़ दान करना चाहिए. इसके साथ ही गेहूं और गुड़ से बनी चीजों को खाना चाहिए. 

2. चंद्रमा 
ज्योतिष में नौ ग्रहों में चंद्रमा को शीतलता और मन से जोड़ा जाता है. कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने पर मानसिक रोग और अस्थमा की समस्या होती है. चंद्रमा में दोष होने पर रक्त की समस्याएं भी होती हैं. व्यक्ति हमेशा चिंता में डूबा रहता है. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन चावल और शुद्ध घी का दान करना चाहिए. इसके साथ चावल और घी से बनी चीजों का अधिक से अधिक सेवन भी करना चाहिए. 

3. मंगल
ज्योतिष में नवग्रहों में मंगल को सेनापति और भूमिपुत्र माना जाता है. कुंडली में मंगल के कमजोर होने पर भय, संपत्ति का नुकसान और दुर्घटना हो सकती है. कारावास और रिश्तों की समस्या मंगल से ही होती है. मंगल आपको अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति पर मंगल की कृपा होनी जरूरी है. मंगल के मजबूत होने पर व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान बना रहता है. मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मसूर की दाल और गुड़ का दान करें.

4. बुध 
नवग्रहों में बुध को राजकुमार माना जाता है. बुध एक पंख वाले शेर की सवारी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक यदि चंद्र देवता और तारा के पुत्र बुध की कृपा किसी व्यक्ति पर हो जाए तो वह व्यक्ति अत्यंत ही बुद्धिमान होता है. ऐसे व्यक्ति की वाणी अत्यधिक प्रभावशाली होती है. नए साल पर बुध ग्रह की कृपा पाने के लिए आप बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मूंग की दाल, हरी सब्जी और हरे रंग के वस्त्र का दान करें. यदि आप किन्नर को दान देते हैं तो और अच्छा होगा. 

5. बृहस्पति 
देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत हैं तो उसका गुडलक काम करता है. ऐसे व्यक्ति का मन धार्मिक कार्यों में  खूब लगता है. घर-परिवार से लेकर समाज तक में ऐसे व्यक्ति को मान-सम्मान मिलता है. यदि बृहस्पति कुंडली में कमजोर हैं तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बृहस्पति के कमजोर होने पर मोटापा,अहंकार और पेट की समस्या होती है. यदि आप नए साल 2026 में बृहस्पति ग्रह की कृपा पाने चाहते हैं तो हर गुरुवार को किसी मंदिर में जाकर पुजारी को पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग के अन्न जैसे चने की दाल, हल्दी, पीतल, सोना आदि का दान करें. आप धार्मिक पुस्तकें भी दान कर सकते हैं. 

6. शुक्र 
शुक्र ग्रह व्यक्ति को भौतिक सुखों को प्रदान करते हैं. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने पर धन, संपत्ति और वैभव की प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह जीवन में प्रेम और सुखी वैवाहिक जीवन का कारक भी है. नए साल पर शुक्र ग्रह की शुभता को पाने के लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दूध, दूध से बनी मिठाई, शुद्ध घी, चावल और चीनी का दान करना चाहिए.

7. शनि 
शनि ग्रह को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्म का फल प्रदान करते हैं. शनि यदि नाराज हों जाएं तो जिंदगी में भूचाल सा आ जाता है. ज्योतिष के मुताबिक जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष होता है, उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नए साल में शनिदेव की कृपा बनी रहे, इसके लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काली उड़द की दाल, काला तिल, तेल और काले रंग के कपड़े या कंबल दान करना चाहिए.

8. राहु और केतु 
राहु ओर केतु को ज्योतिष में छाया ग्रह माना गया है. राहु और केतु यदि बुरे प्रभाव दें तो मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान हो सकता है, गलतफहमियां पैदा होती हैं. आपसी तालमेल में कमी आती है. अपयश का सामना करना पड़ सकता है. वाहन दुर्घटना हो सकती है. किडनी संबंधी रोग हो जाता है. शत्रुओं से मुश्किलें बढ़ने की संभावना रहती है. आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में राहु और केतु परेशान न करें तो आपको तिल और तेल का दान करना चाहिए. कुष्ठ रोगीगियों की सेवा करनी चाहिए और उन्हें दवाओं का दान करना चाहिए.


 

Read more!

RECOMMENDED