Meen Varshik Rashifal 2026: नए साल में होगा तगड़ा धन लाभ... जानें मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2026?

Meen Rashifal 2026: साल 2026 मीन राशि के जातकों के लिए एक खास संदेश लेकर आ रहा है. इस साल आप धैर्य, समझदारी और योजना से आगे बढ़ेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये साल आपके लिए कैसा रहने वाला है.

yearly Horoscope Pisces
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

2026 Pisces Horoscope: साल 2026 मीन राशि के जातकों के लिए एक खास संदेश लेकर आ रहा है. इस साल आप धैर्य, समझदारी और योजना से आगे बढ़ेंगे. इस साल ग्रहों की चाल, खासकर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, गुरु का गोचर और राहु-केतु के प्रभाव से जीवन में उतार-चढ़ाव तो आएंगे, लेकिन अगर आप संयम और स्मार्ट फैसले लेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. परिवार से लेकर करियर, प्यार और सेहत तक हर क्षेत्र में बदलाव आ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि 2026 मीन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है.

आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
2026 आर्थिक रूप से मीन राशि वालों के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है. साल की शुरुआत से ही आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलने के योग हैं और संपत्ति संबंधी मामलों में सफलता हाथ लग सकती है. साथ ही राहु बारहवें भाव में रहकर विदेशी स्रोतों से धन लाभ मिल सकता है. पैतृक संपत्ति के पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. वहीं अगर आप सरकारी नौकरी, योजना या राजनीति से जुड़े हैं तो ये साल आपके लिए शुभ समाचार ला सकता है. साथ ही मई-जून के आसपास मंगल और गुरु के प्रभाव से वित्तीय मामलों में बड़ा उछाल आ सकता है. कुल मिलाकर ये साल आर्थिक रुप के आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.

प्रेम मामलों में शादी की संभावना
प्यार के मामले में साल की शुरुआत में मौजूदा रिश्तों में शांति और समझ बढ़ेगी. कपल्स रोजाना बातचीत और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करके विश्वास को और मजबूत कर पाएंगे. सिंगल लोगों को नए साथी मिल सकते हैं, खासकर कामकाजी माहौल या दोस्तों के जरिए. जून में गुरु के कर्क राशि में गोचर से भावनाएं खुलकर सामने आएगी. सगाई या शादी के इच्छुक लोगों को परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा. रिश्तों में ईमानदारी और धैर्य रखें तो सामंजस्य गहरा होगा. छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं, लेकिन स्पष्ट बातचीत से सब ठीक हो जाएगा.

करियर के मामले में मिला-जुला रहेगा साल
व्यापार और करियर में 2026 मिलाजुला रहेगा, लेकिन मेहनत करने वालों को अच्छा फल मिलेगा. शनि की दृष्टि से शुरुआत में थोड़ी चुनौतियां आ सकती हैं. छोटे कामों में ज्यादा मेहनत लग सकती है. ऐसे में जोखिम भरे फैसले लेने से बचें. राहु के प्रभाव से विदेशी व्यापारिक सौदे लाभकारी होंगे. जून तक सतर्क रहें, उसके बाद अक्टूबर तक बड़े फैसले लेने का अच्छा समय है. नई डील्स और समझौते हो सकते हैं. अक्टूबर के बाद ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी, लेकिन गुरु और शुक्र का साथ वृद्धि और अच्छे अवसर देगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या जिम्मेदारी बढ़ सकती है.

मानसिक तनाव और ओवरथिंकिंग बढ़ सकती है
सेहत के लिहाज से 2026 ज्यादा खराब नहीं रहेगा, क्योंकि सूर्य का प्रभाव मजबूती देगा. लेकिन शनि की साढ़ेसाती से मानसिक तनाव और ओवरथिंकिंग बढ़ सकती है. केतु के कारण पेट या छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं. जून के बाद गुरु के गोचर से माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नियमित व्यायाम, संतुलित खानपान और ध्यान से सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक शांति के लिए योग या मेडिटेशन अपनाएं.

अपनाएं ये उपाय
2026 में मीन राशि वाले अपना साल बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से कुछ उपायों का पालन कर सकते हैं. जैसे-
स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिदिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें .
शक्ति, साहस प्राप्त करने और भय से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शनिवार को जरूरतमंदों को तिल का तेल, काली उड़द दाल या काले कपड़े दान करें.
देवी दुर्गा की पूजा करें. दुर्गा कवच या 'ॐ दुम दुर्गाये नमः' का जाप करें.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED