क्या 2026 में खुलेगा किस्मत का ताला? क्या कहता है आपका भाग्यांक

Bhagyank: साल 2026 का साल किस भाग्यांक वालों के लिए कैसा होगा? भाग्यांक 1 वाले की किस्मत चमेगी. भाग्यांक 2 वालों को पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. चलिए 1 से लेकर 9 तक के भाग्यांक वालों के बारे में जानते हैं.

Destiny Number Prediction
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

साल 2026 का आगाज होने वाला है. इस नए साल में किस भाग्यांक वालों का भविष्य कैसा होगा? ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि भाग्यांक कैसे निकालते हैं? सबसे पहले जन्मतिथि में आने वाले दिन, महीना और साल के सभी अंकों को जोड़ लेते हैं. इन अंकों को तब तक जोड़ते हैं, जब तक उत्तर एक अंक में ना आए जाए. ये जो एक अंक आता है, वही आपका भाग्यांक होगा. चलिए आपको बताते हैं कि नए साल में किस भाग्यांक वालों के लिए कैसा होगा?

भाग्यांक 1-
भाग्यांक 1 वालों के लिए ये साल नई शुरुआत का साल है. इस साल नए मौके मिलेंगे. इस साल आपके लिए कुछ नया आएगा. जातक नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इसके अलावा किसी नए घर में जा सकते हैं. नौकरी बदल सकते हैं. जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. बॉस के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. रिश्तों में सुधार होगा. पिता से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा. जातकों को इस साल किसी भी एडिक्शन में नहीं जाना है. भाग्यांक 1 वाले जातकों को ईगो नहीं रखना है. ये साल पूरे 8 साल बाद आया है. जातकों को सूर्य देव को जल देना चाहिए. भाग्यांक 1 वालों के लिए सबसे अच्छा समय 21 मार्च से 28 अप्रैल तक और 10 जुलाई से 20 अगस्त तक है.

भाग्यांक 2-
भाग्यांक 2 वाले जातकों को पार्टनर से पूरा सपोर्ट मिलता है. पार्टनर की सलाह पर किए गए काम में सफलता मिलती है. इस भाग्यांक वाले जितना फीमेल का रिस्पेक्ट करेंगे, उतना ही उनको फायदा होगा. इस साल जातकों को थोड़ी तनाव हो सकता है. जातकों को ओम नमः शिवाय का जाप करना है. माता से चांदी लेकर धारण करना चाहिए. जातकों को माता के पैर छूकर घर से निकलना चाहिए.

भाग्यांक 3-
भाग्यांक 3 वाले जातकों को इस साल बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलने वाला है. इस भाग्यांक वालों के लिए पीला कलर फायदेमंद है. इस भाग्यांक वाले नई चीजें सीखेंगे. इस साल धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. जातकों को इस साल एक गुरु बनाना चाहिए और उनको मिठाई दान करना चाहिए. मंदिर में धार्मिक पुस्तकें दान कर सकते हैं. इस साल जातकों को बहुत कुछ अच्छा देकर जाएगा. इस साल जातकों को जो भी नया ज्ञान प्राप्त करेंगे, वो काफी फायेदमंद होगा.

भाग्यांक 4-
भाग्यांक 4 के लिए ये साल अच्छा जाएगा. जातकों को मेडिटेशन करना चाहिए. टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को फायदा होगा. जातकों को नया काम शुरू नहीं करना है. जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा.

भाग्यांक 5-
भाग्यांक 5 वाले जातक इस साल बहुत ज्यादा यात्रा करेंगे. जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए. इस साल इस भाग्यांक वालों के जीवन में परिवर्तन होगा. उनको परिवर्तन एक्सेप्ट करने की सलाह दी जाती है. जातकों को हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. गाय को हरा चारा खिलाना फायदेमंद होता है. 21 मई से लेकर 20 जून तक काफी अच्छा समय है. इस दौरान बहुत कुछ मिलेगा.

भाग्यांक 6-
इस भाग्यांक वाले जातकों के लिए ये साल न्यूट्रल होगा. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. इस साल शादी हो सकती है. विवाह के योग हैं. संतान सुख मिल सकता है. जातकों के साथ लग्जरी हमेशा रहेगी. सितंबर से लेकर अक्टूबर तक बहुत अच्छा रहेगा. पिंक कलर का इस्तेमाल करना चाहिए.

भाग्यांक 7-
भाग्यांक 7 वालों को शॉर्टकट लेने से बचना होगा. जातकों को आध्यात्म की तरफ जाना चाहिए. जातकों को इनर हीलिंग पर काम करना होगा. टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों के लिए अच्छा साल है. 21 जून से 30 जुलाई तक बेहतर समय है. जनवरी और फरवरी थोड़ा कमजोर रहेगा.

भाग्यांक 8-
भाग्यांक 8 वाले जातकों को इस साल रियल एस्टेट सेक्टर से फायदा हो सकता है. जातक प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं. इस भाग्यांक वाले जातकों को मेहनत से कामयाबी मिलेगी. बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा. कट्टे-फट्टे जूते घर पर ना रखें. पीपल के पेड़ की परिक्रमा करना शुभ होगा 28 सितंबर से लेकर अक्टूबर तक शानदार समय है. इस साल कोई भी नौकरी चेंज करने की कोशिश ना करें, नुकसान हो सकता है.

भाग्यांक 9- 
भाग्यांक 9 वालों के लिए ये रिजल्ट का समय होता है. ये समय काफी सपोर्टिव जाएगा. इस दौरान भाग्य साथ मिलेगा. रुके हुए काम बनेंगे. लेकिन अपनों के हेल्थ का ध्यान रखना है. 21 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक शानदार समय है. 27 नवंबर से 27 दिसंबर तक थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. हनुमान जी की आराधना करें.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED