लोग अपने जीवन में किसी न किसी पढ़ाव पर काम बदलने की या कोई नया काम शुरू करने की सोचते हैं. लेकिन ऐसे में उनके दिमाग में कई सवाल पैदा होते हैं, जैसे क्या काम चलेगा, काम में मुनाफा होगा, कहीं काम के कारण नुकसान तो होगा या निवेश कहीं डूब तो नहीं जाएगा. इस प्रकार से सवाल ज़हन में आना एक आम बात है. लेकिन आपको बता दें कि ज्योतिष में आपके काम का आपकी कुंडली से सीधा संबंध होता है.
आप अपनी कुंडली के अनुसार अगर कोई काम शुरू करते हैं, तो वह आपके लिए मुनाफा लेकर आएगा. साथ ही कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो लोगों को अपनी राशि को ध्यान में रखकर करने चाहिए. जिससे उनके जीवन में उस काम से फल मिल सके. तो चलिए नया काम शुरू करने को लेकर कुछ सवालों के जवाब देते हैं.
कब शुरु होता है नया काम?
कुंडली में गुरु अथवा शुक्र की दशा चलने पर गोचर से गुरु और शनि दोनों के मजबूत होने पर साढे साती उतरने के तुंरत बाद भी नया काम शुरु होता है. भाग्येश अथवा सप्तमेश की दशा चलने पर भी नया काम शुरु होता है.
नया काम शुरु करने में क्या सावधानी बरतें?
काम शुरू करने से पहले दिन, समय और स्थान का सही चुनाव करना चाहिए. उस दिन चन्द्र बल और तारा बल मजबूत होना चाहिए. काम के हिसाब से नक्षत्र का चुनाव होना चाहिए. अथवा राशियों के हिसाब से दिन का चुनाव किया जाना चाहिए. उस दिन से सम्बंधित शुभ वस्तु खाकर ही काम की शुरुआत करें.
कौनसी राशि कैसे शुरू करे काम?
मेष राशि वाले गुरुवार के दिन, सरसों खाकर अपने नए काम की शुरुआत करें. तो वहीं, वृष राशि वाले शनिवार को घी खाकर काम का शुभारंभ करें. मिथुन राशि के जातक शुक्रवार को दही खाकर काम शुरू करें. कर्क राशि के जातक मंगलवार को गुड खाकर काम शुरू करें. सिंह राशि वाले रविवार को पान खाकर काम की शुरुआत करें. कन्या राशि बुधवार को धनिया खाकर काम का आगाज़ करें.
तुला राशि शुक्रवार को दही खाकर काम की नींव रखें. वृश्चिक वाले रविवार को पान खाकर काम शुरू करें. धनु राशि के जातक गुरुवार को पीली मिठाई खाकर काम शुरू करें. मकर राशि वाले सोमवार को दही और चीनी खाकर काम का आगाज़ करें. तो वहीं कुम्भ राशि शनिवार को घी खाकर काम शुरू करे. मीन राशि बुधवार को धनिया खाकर नया काम शुरू करें.
किस दिन शुरू करें कौनसा काम?
खाने-पीने और जल से सम्बंधित काम के लिए सोमवार बेस्ट है. जमीन तथा मकान और निर्माण सम्बन्धी काम के लिए मंगलवार बेहतरीन रहेगा. धन का लेन देन और शेयर बाज़ार अथवा सलाह देने के काम को बुधवार को शुरू करें. शिक्षा व धार्मिक कार्य और अनाज का काम गुरुवार के दिन शुरू करें. सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा, रसायन, औषधि से जुड़े काम शुक्रवार को शुरू करें. जो काम लम्बे समय तक चलाना हो, जैसे नौकरी की शुरुआत शनिवार को करें. वहीं लकड़ी का काम, अस्पताल, पद ग्रहण, राजकीय काम के लिए रविवार का दिन चुनें.