23 अगस्त 2025 को शनि अमावस्या मनाई जाएगी. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहा जाता है. यह दिन भगवान शनि देव की पूजा के लिए बेहद शुभ और शक्तिशाली माना जाता है. शनि देव कर्म, अनुशासन, संघर्ष और जीवन के क्रम के प्रतीक हैं. उनकी कृपा जीवन को सही दिशा देती है, लेकिन उनकी प्रतिकूल स्थिति कठिनाइयां भी ला सकती है. ऐसे में शनि अमावस्या पर किए गए कुछ विशेष उपाय आपके जीवन से शनि के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं.
आइए जानते हैं राशि अनुसार शनि अमावस्या पर किए जाने वाले विशेष उपाय:
मेष (Aries)
- मेष राशि के स्वामी मंगल हैं.
- इस दिन हनुमान मंदिर जाएं.
- भगवान हनुमान के सामने जैस्मिन (चमेली) तेल का दीपक जलाएं.
- पुरुष भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और महिलाएं नारियल अर्पित करें.
- इससे शनि के बुरे प्रभाव कम होंगे.
वृषभ (Taurus)
- वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं.
- इस दिन काली गाय, काले कुत्ते या कौवे को भोजन कराएं.
- इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और नकारात्मक प्रभाव कम होता है.
मिथुन (Gemini)
- मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं.
- इस दिन किसी गरीब, दिव्यांग या जरूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक मदद करें.
- इससे शनि की प्रतिकूलता कम होगी.
कर्क (Cancer)
- कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं.
- शनि अमावस्या के दिन मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.
- इससे शनि के दोष कम होंगे.
सिंह (Leo)
- सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं.
- इस दिन असहाय, दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्तियों को भोजन, काले कपड़े, काली छतरी आदि दान करें.
- इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होंगे.
कन्या (Virgo)
- कन्या राशि के स्वामी बुध हैं.
- हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं और लाल चोला चढ़ाएं.
- इससे शनि दोष से राहत मिलेगी.
तुला (Libra)
- तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं.
- शनि मंदिर में काले तिल और उड़द की दाल दान करें.
- इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
वृश्चिक (Scorpio)
- वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं.
- शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- पीपल के पेड़ के नीचे काले उड़द और काले तिल अर्पित करें.
धनु (Sagittarius)
- धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं.
- शनि मंदिर में काले तिल, नीले फूल और सरसों का तेल अर्पित करें.
- इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
मकर (Capricorn)
- मकर राशि के स्वामी स्वयं शनि देव हैं.
- इस दिन छाया दान (Chhaya Daan) करें.
- एक सरसों के तेल से भरे कटोरे में अपना चेहरा देखकर तेल का दान करें.
- यह उपाय शनि दोष दूर करने में बहुत प्रभावी माना जाता है.
कुंभ (Aquarius)
- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं.
- हनुमान मंदिर जाएं, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें.
- भगवान हनुमान को भोग अर्पित करें, इससे शनि की बाधाएं दूर होंगी.
मीन (Pisces)
- मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं.
- इस दिन गाय और कौवे को भोजन कराएं.
- साथ ही दिव्यांग लोगों को आर्थिक मदद करें.
- इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
----------------End--------------