वृषभ मासिक राशिफल जून 2022: जून महीने में फंसा हुआ काम होगा पूरा, लव लाइफ भी होगी बेहतर

वृषभ माह का राशिफल जून 2022: जून महीना वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा. बिजनेस में फायदे के साथ इन राशि के लोगों का फंसा हुआ काम भी इस माह पूरा होगा.

Taurus Horoscope june 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • इन राशि वालों के लिए ये महीना बिजनेस के क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा
  • इस पूरे महीने दिनचर्या और खान -पान पर खास ध्यान देने की जरूरत है

वृषभ मासिक राशिफल जून 2022: साल 2022 में जून महीना शुरू होने वाला है. वृषभ राशि वालों के लिए ये महीना बेहद ही शुभ रहने वाला है. महीने के दो हफ्ते थोड़े मुश्किल भरे होंगे लेकिन तीसरे हफ्ते आपकी जिंदगी में खुशियां आनी शुरू हो जाएंगी. करियर, नौकरी से लेकर सैलेरी में भी बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं. व्‍यापारियों को भी इस महीने खूब फायदा होगा. वहीं लंबे समय से फंसा काम भी इस महीने पूरा हो सकता है. महीने के शुरूआत में कार्यक्षेत्र की कुछ उलझनें आएगी लेकिन पूरे महीने घर से लेकर ऑफिस की स्थिति बेहतर रहेगी. 

बिजनेस में होगा फायदा

इन राशि वालों के लिए ये महीना बिजनेस के क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. विवाद से बचने के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा अपनी जेब में हमेशा रखें. 

प्रेम संबध

शुरूआती दो हफ्तों में प्रेम संबध में कुछ अड़चने आ सकती हैं. इसके लिए आपको अपनी वाणी और  व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. परिवार वालों से भी थोड़ी अनबन होने के आसार हैं लेकिन तीसरे हफ्ते तक सब कुछ सही हो जाएगा. 

सेहत 

इस पूरे महीने दिनचर्या और खान -पान पर खास ध्यान देने की जरूरत है. पेट संबधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए वृषभ राशि वालों को पूरे महीने सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. 

बड़ा फैसला लेने से पहले शुभचिंतकों से सलाह लेने की जरूरत 

भूमि-भवन से जुड़ा कोई विवाद है तो बेहतर होगा कि आप उसे कोर्ट से बाहर ही निबटाएं. मुश्किल भरी स्थिति माह के मध्य तक बनी रहेगी.  ऐसे में कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने बड़ों या शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें. वहीं जरूरी कार्यों को टालने के बजाय जल्दी निबटाने की कोशिश करें. 

अटके काम पूरे होंगे 

माह के तीसरे हफ्ते से आपके जीवन में थोड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा. तीसरे हफ्ते में आपके अटके काम पूरे होने के आसार हैं. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ भी बेहतर होगी. इस दौरान घर-परिवार के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED