Vastu Tips For Money: रुपए रखते और गिनते समय भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Vastu Tips For Wealth: आमतौर पर लोग वास्तु के नियमों पर ध्यान नहीं देते और फिर कहते हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही. जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी धन इकट्ठा नहीं कर पा रहे हैं.

Vastu Tips For Money
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • मां लक्ष्मी की अनादर करेंगे तो नहीं कर पाएंगे आर्थिक प्रगति
  • नोट रखते और गिनते समय वास्तु के नियमों का रखें ध्यान

हम सभी काम करते हैं रुपयों की खातिर और अगर कड़ी मेहनत के बाद भी मन मुताबिक धन इकठ्ठा न कर पाएं तो सोचते हैं कि कहां कमी रह गई. कई बार अच्छा खासा धन कमाने के बाद भी घर में बरकत नहीं दिखती. इसके पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक और कारण हो सकता है जिस पर लोग अमूमन ध्यान नहीं देते. और वो कारण है वास्तु दोष. हो सकता है कि जो रुपया आप कमाते हैं उसको गिनते और रखते वक्त वास्तु के नियमों का ध्यान नहीं देते होंगे. जाने अनजाने में आप मां लक्ष्मी का अनादर कर रहे होंगे. और ध्यान न देना ही वास्तु दोष को उत्पन्न करना है. ऐसे में हम आपको आज रुपयों से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

खुल सकते हैं तरक्की के रास्ते

वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का अगर सही रूप से पालन किया जाए तो तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं और व्यक्ति की किस्मत चमक उठ सकती है. लोग जिंदगी भर तरह तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कई बार वास्तु के नियमों पर ध्यान नहीं देते. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप इसके नियमों का पालन करें या न करें इसका प्रभाव पड़ता ही है.

पर्स में रखें सिर्फ पैसे 

वैसे पर्स तो लोग पैसे रखने के लिए ही खरीदते हैं लेकिन फिर धीरे धीरे उसमें पुर्जे या छोटे छोटे सामान रखने लग जाते हैं. ऐसा न करें. पर्स में सिर्फ पैसे रखें. भूलकर भी पर्स में बिल या किसी की फोटो न रखें.

Vastu Tips: पर्स में रखी ये चीजें आपको धनवान और कंगाल दोनों बना सकती हैं, जानिए क्या कहता है इसका वास्तु नियम
 

थूक का प्रयोग न करें

कुछ लोगों की आदत होती है कि नोट गिनते समय थूक का प्रयोग करते हैं. अगर आप भी यह करते हैं तो भूलकर भी इस गलती को न दोहराएं. ये आदत धन की देवी मां लक्ष्मी को अनादर करने जैसा है. और जब आप मां लक्ष्मी की ही अनादर करेंगे तो चाह कर भी आर्थिक मामलों में प्रगति नहीं कर पाएंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED