Vastu Tips For Money: जानिए क्यों जेब में नहीं टिकता पैसा, इन आसान उपायों को अपनाकर आर्थिक तंगी से पा सकते हैं छुटकारा 

Vastu Tips For Money: कई लोगों को आपने यह कहते हुए सुना होगा कि वो पैसे तो कमाते हैं लेकिन जेब में पैसा टिकता नहीं है. उसके पीछे की वजह वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर इस आर्थिक समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

Vastu Tips For Money/सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • जूठे और गंदे हाथों से न छुएं पर्स
  • वास्तु दोष के कारण नहीं होती पैसे में बरकत

धन की चाह हर किसी को होती है. इसके लिए इंसान दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी वब मनचाही दौलत नहीं कमा पाता. अगर पैसा कमा भी लेता है तो वास्तु दोष के कारण जेब में पैसा नहीं टिक पाता. पैसा कमाते जाते हैं और वो खर्च होता जाता है. आसान भाषा में कहें तो पैसे की बरकत नहीं होती. ऐसे में हम वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसको अपनाकर इस आर्थिक समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

वास्तु दोष बनता है समस्याओं का कारण

कई बार जाने अनजाने में वास्तु दोष लग जाता है. जिसका असर व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक रूप से पड़ता है. इसके बाद व्यक्ति आर्थिक, मानसिक समेत कई तरह की परेशानियों से गुजरने लगता है. कई बार पता भी नहीं चल पाता कि जिंदगी में अचानक इस तरह की समस्याएं क्यों आई है. इसलिए कुछ भी खरीदने या घर में रखने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों को जरूर जान लें.

आर्थिक समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. अगर आप भी आर्थिक तंगी की समस्या से गुजर रहे हैं या पैसा कमाने के बाद भी बरकत नहीं होती तो इन उपायों को अपना सकते हैं.

पर्स में फटे नोट और बेवजह की चीजें जैसे पुराने बिल और काम नहीं आने वाले कागज न रखें. पर्स में मां लक्ष्मी का निवास होता है. ऐसे में कोशिश करें कि धन की देवी मां लक्ष्मी, गणेश जी, कुबेर देवता के चित्र वाले सिक्के या उनकी तस्वीर रखें. इसके आलावा पर्स में हल्दी लगा हुआ अक्षत  रख सकते हैं. वास्तु के अनुसार इसे शुभ माना गया है. और कहा गया है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश रहती हैं. 

इन विशेष बातों का रखें ध्यान 

पर्स को कभी भी जूठे और गंदे हाथों से न छुएं. पैसा जब भी गिने तो गलती से भी थूक लगाकर न गिने. हमेशा पर्स में नोट अच्छे से रखें ताकि वो फटे ने. ऐसा माना गया है गलती से भी इन नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED