Astrology: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति? क्या है ग्रहों के साथ इसका कनेक्शन.. किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

हर पर्व का ज्योतिष के साथ संबंध होता है. साथ ही ग्रहों की चाल से भी पर्वों पर असर पड़ता है. और यही ग्रहों की चाल राशियों पर गहरा प्रभाव भी डालती हैं. जानिए मकर संक्रांति का किन राशियों पर पड़ेगा.

Makar Sankranti
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

कई बार लोगों को नहीं पता होता कि आखिर मकर संक्रांति क्या होती है. तो बता दें कि सूर्य का किसी राशी विशेष पर भ्रमण करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य हर माह में राशी का परिवर्तन करता है, इसलिए कुल मिलाकर वर्ष में बारह संक्रांतियां होती हैं, परन्तु दो संक्रांतियां सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं. मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति.

सूर्य जब मकर राशी में जाता है तब मकर संक्रांति होती है. मकर संक्रांति से अग्नि तत्त्व की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति से जल तत्त्व की. इस समय सूर्य उत्तरायण होता है. अतः इस समय किए गए जप और दान का फल अनंत गुना होता है. मकर संक्रांति के अवसर पर निर्धनों को भोजन कराएं. इससे वर्ष भर आपको भरण पोषण का अभाव नहीं होगा 

मकर संक्रांति का ज्योतिष से क्या सम्बन्ध है?
सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि इसी त्योहार पर सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं. आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है.

अगर कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति ख़राब हो तो इस पर्व पर विशेष तरह की पूजा से उसको ठीक कर सकते हैं. जहां पर परिवार में रोग कलह तथा अशांति हो वहां पर रसोई घर में ग्रहों के विशेष नवान्न से पूजा करके लाभ लिया जा सकता है.
 
सामान्य रूप से मकर संक्रांति के दिन क्या करें? 
पहली होरा में स्नान करें और सूर्य को अर्घ्य दें. श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ करें या गीता का पाठ करें. नए अन्न, कम्बल और घी का दान करें. भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं. भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
 
सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव? 
इस राशि परिवर्तन का प्रभाव अगले एक माह तक रहेगा. वृष, कर्क, कन्या, धनु और मकर राशि के लिए यह परिवर्तन मध्यम रहेगा. इनको अपनी आर्थिक स्थिति तथा करियर का ध्यान रखना होगा. मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के लिए यह परिवर्तन अनुकूल होगा. इनको स्वास्थ्य, करियर तथा विवादों के मामले में सफलता मिलेगी. इस समय रुके हुए काम पूरे होंगे. मिथुन, तुला और कुम्भ राशि वालों को विशेष सावधानी रखनी होगी. इनके स्वास्थ्य तथा करियर के मामले में समस्या आ सकती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED