इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय द्वारा 13 अक्टूबर 2023 का पंचांग बताया जा रहा हैं कि रात्रि 09.50 तक आश्विन कृष्ण चतुर्दशी है. दोपहर 02.11 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. चन्द्रमा कन्या राशि में है. प्रातः 10.30 से 12.00 तक राहुकाल है. पश्चिम दिशा में यात्रा करना दिशाशूल है.