इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 1 दिसंबर 2021, बुधवार का महाउपाय बता रहे हैं. अगर अनावश्यक कर्ज बढ़ता जा रहा हो और आय न हो रही हो तो घर के अन्दर,आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) को साफ़ सुथरा रखें.   रोज शाम को वहां पर तिल के तेल का दीपक जलायें. इसके बाद आय वृद्धि और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. ये दीपक मंगलवार को न जलाएं.   
   In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling astrology tips of 29 December 2021, Wednesday.