कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ नहीं है. मंगल के अष्टम भाव में पहुँचने से जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. यदि आप पति हैं तो पत्नी की सेहत और यदि पत्नी हैं तो पति की सेहत खराब हो सकती है. छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि दुर्घटनाओं की संभावना बन सकती है. इस दौरान छोटी-मोटी सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है, जैसे पेट या आँखों की सर्जरी. जल्दबाजी में काम करने से चोट भी लग सकती है. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ने की आशंका है, इसलिए क्रोध न दिखाएं. "इस समय चुप रहना, शांत रहना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा." बिना वजह वाद-विवाद में पड़ने से बचें और दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा सारी समस्या आपके सर पर आ सकती है और आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.