मेष राशि के जातकों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसके कारण मेष राशि वाले अपने करियर को लेकर परेशान हैं. उन्हें मानसिक चिंताएं भी घेरे हुए हैं. इन परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. मेष राशि के लोगों को सावन में नियमित रूप से भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. कम से कम नौ बेलपत्र प्रतिदिन चढ़ाएं या एक ही बेलपत्र को नौ बार अर्पित करें. सोमवार का उपवास रखना भी लाभकारी बताया गया है. सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को आएगा, उसी दिन से उपवास शुरू किया जा सकता है. पूरे सावन में सुबह और शाम दोनों समय निकालकर 'नमः शिवाय' का जप करने का विधान है. बताया गया है कि "तो मेष राशि के लोग इस बार के सावन में भगवान शिव की पूजा करेंगे. रोज़ बेलपत्र से और सुबह शाम दोनों समय नमः शिवाय का अधिक से अधिक जप करेंगे तो उनका कल्याण अवश्य होगा."