हर पशु और पक्षी के अंदर एक विशेष तरह की तरंग होती है. उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है. पशु-पक्षियों के रंग और उनकी आदतों का भी हमारी सेहत और आर्थिक दशा पर असर पड़ता है. ज्योतिष के जानकारों का ये मानना है कि पशु पक्षी पालने से हमारे ग्रहों पर भी प्रभाव पड़ता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the astrological benefits of petting animals and birds.