शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यंत शुभ माना गया है. इसका सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा है. देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है. केले का पौधा घर में लगाने से बृहस्पति संबंधी तमाम समस्याएँ दूर होती हैं.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains significance and benefits of banana plant.