मकर राशि के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अनुकूल नहीं बताया गया है. इस समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने और चोट-चपेट से बचने की सलाह दी गई है. किडनी स्टोन, गॉल ब्लैडर स्टोन या शरीर में किसी गांठ जैसी छोटी-मोटी सर्जरी की संभावना है. करियर सामान्य गति से चल रहा है, लेकिन जोश या लालच में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचने को कहा गया है, ताकि हाथ में जो है वह न चला जाए. करियर को जैसा चल रहा है, वैसा ही चलने देने की बात कही गई है. संपत्ति और पैसे को लेकर झगड़ों या विवादों से बचने और शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है.