शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है. शरद पूर्णिमा के दिन पारम्परिक रूप से दूध और चावल की खीर बनाई जाती है और उसे पूरी रात के लिए चांदनी में रखा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से उस खीर में चन्द्रमा के औषधीय व दैवीय गुण आ जाते हैं, लेकिन इस शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड़ रहा है तो क्या खीर को चांदनी में रखना उचित होगा या नहीं. बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य
On this Sharad Purnima day, lunar eclipse is occurring, so would it be appropriate to keep kheer in moonlight or not? Astrologer is telling