कन्या राशि की विशेषता क्या है? इस राशि का स्वामी कौन है? दरअसल यह राशि पृथ्वी तत्व की सबसे बड़ी राशि है. इस राशि में चालाकी, वाकपटुता और प्रबंधन के गुण होते हैं. इस राशि के लोग धन के मामले में भाग्यवान होते हैं. इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है स्वार्थ.