इस Video में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे शरीर के तिलों के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हाथ में अगर बीचो बीच तिल हो जो किसी पर्वत पर न हो तो यह सम्पन्नता देता है. परन्तु अगर यह पर्वत पर या अँगुलियों पर हो तो दुर्भाग्य का कारण बनता है. पैरों के तलवे का तिल हमेशा व्यक्ति को घर से दूर ले जाता है और बड़ी सफलता देता है.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains all about body moles.