इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे विवाह के मामले में धोखा होने की संभावनाएं और बचने के उपाय बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार कुंडली के सातवें भाव या इसके स्वामी के साथ राहु का संबंध हो तो धोखा निश्चित होता है. शुक्र की खराब स्थिति भी विवाह में धोखा करवा सकती है. गुरु चांडाल योग में भी धोखा होने का योग होता है. जिनकी कुंडलियों में चंद्रमा कमजोर हो उन्हें भी विवाह में धोखा मिल सकता है.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey suggests ways to avoid deception in marriage.