शिव तांडव स्तोत्र ,भगवान शिव के परम भक्त रावण द्वारा की गयी एक विशेष स्तुति है. यह स्तुति छंदात्मक है और इसमें बहुत सारे अलंकार हैं. किसी भी कठिनतम स्थिति में इस स्तोत्र का पाठ किया जा सकता है. अशुभ ग्रहों की दशा में इसका पाठ विशेष लाभकारी होता है. अगर नृत्य के साथ इसका पाठ करें तो सर्वोत्तम होगा.
Shiv Tandav Stotra is a special hymn sung by Ravana, the supreme devotee of Lord Shiva. This praise is metrical and has a lot of figures of speech.