चंद्र ग्रहण का प्रभाव कर्क राशि वालों के लिए नकारात्मक दिख रहा है. इस चंद्र ग्रहण की वजह से कर्क राशि के जातकों को शिक्षा और करियर के मामले में काफी मेहनत करनी पड़ेगी. लापरवाही करने पर शिक्षा और करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. स्थान परिवर्तन के मामले में भी विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लेना होगा. आने वाले तीन से चार महीनों तक कर्क राशि वालों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि सेहत में दिक्कत आने की संभावना है.