बुध को वाणी का स्वामी माना जाता है तो दूसरी तरफ बुध को ही सुंदर शरीर का स्वामी भी बताया गया है. आमतौर पर कुंडली में बुध की स्थति ही तय करती है कि इंसान कैसा बोलता है, कैसा व्यवहार करता है या फिर उसकी बुद्धि और व्यक्तित्व कैसा है. मजबूत बुध आपकी कई तरह की मुश्किलों को सुलझा सकता है और एक मंत्र का जाप आपकी कुंडली के बुध को बहुत बलवान कर सकता है. बुध को मजबूत करने का सबसे सरल प्रयोग समझिए.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain some special measures to strengthen Budh Grah (Mercury Planet).