मीन राशि वालों के करियर में बदलाव आने वाला है, जो कुल मिलाकर ठीक रहेगा. उनके पारिवारिक जीवन की मुश्किलें भी समाप्त होंगी. हालांकि, बेवजह का तनाव और चिंता दिखाई दे रही है. इन समस्याओं के समाधान के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. सावन के महीने में रोज़ सुबह एक लोटा जल में एक या दो चम्मच दूध मिलाकर शिव जी को चढ़ाना चाहिए. रोज़ शाम को शिव मंदिर में दीपक जलाना और सुबह-शाम 'नमः शिवाय' का जप करना लाभकारी होगा. यदि रोज़ दीपक जलाना संभव न हो, तो सावन के हर सोमवार पर शिव मंदिर में दीपक जलाया जा सकता है. यह बताया गया है कि 'नमः शिवाय' का सुबह-शाम जप करने से लाभ होगा.