मीन राशि के लिए बृहस्पति का राशि परिवर्तन जीवन में बड़े बदलाव ला रहा है, जो अधिकतर दबाव में होंगे. 'मई से अक्टूबर तक सतर्क रहेंगे,' क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे थायरॉइड, डायबिटीज़ और मोटापा परेशान कर सकती हैं और अपयश से भी बचाव करना होगा.