रुद्राक्ष एक पेड़ के फल की गुठली है जिसका औषधीय और आध्यात्मिक दोनों तरह से प्रयोग होता है. माना जाता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से पैदा हुए थे. इसे रुद्र का अक्ष यानी शिव का नेत्र कहा जाता है. रुद्राक्ष धारण करने से मन पवित्र होता है, सही रास्ते पर ले जाता है और संस्कार नष्ट करता है. यह अकाल मृत्यु और शत्रु बाधा से रक्षा करता है. कुल 14 मुखी रुद्राक्ष पाए जाते हैं, साथ ही गौरी शंकर रुद्राक्ष और गणेश रुद्राक्ष भी उपलब्ध हैं.