वृश्चिक राशि का स्वामी कौन है? यह किसकी सर्वाधिक प्रिय राशि है? इस राशि के पास कला लेखन शिक्षा और राजनीति का गुण होता है. इस राशि के लोग बड़े अच्छे डॉक्टर भी होते हैं. इस राशि वालों को अक्सर माता का सुख नहीं मिलता. पर इनको जीवनसाथी अच्छा मिल जाता है.