यह रंग शुभ चीज़ों और मंगल कार्यों से सम्बन्ध रखता है. ज्योतिष में इसका बृहस्पति का रंग माना जाता है. अगर यह रंग अनुकूल हो तो शिक्षा ,संतान सुख और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है. अगर यह रंग नुकसान करे तो पेट और दाम्पत्य जीवन में समस्या आ जाती है. जो लोग स्वभाव से सात्विक न हों उन्हें इस रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
This color is related to auspicious things and auspicious works. In astrology it is considered the color of Jupiter. If this color is favorable, then one gets education, child happiness and God's grace.