7th Pay Commission: खुशखबरी! इस दिन मिलेगा 18 महीने के डीए एरियर के लिए 2 लाख रुपये का वन टाइम सेटलमेंट

7th Pay Commission Updates: नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है. लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए.

7th Pay Commission
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • अगले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है
  • सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने 2 लाख रुपये मिल सकते हैं

7th Pay Commission Latest Updates: सरकारी कर्मचारियों को अगले हफ्ते बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता के एरियर (Dearness allowance – DA arear) को लेकर बड़ा अपडेट देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Governement) कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे सकती है. अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सरकार ये फैसला ले सकती है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को अगले महीने 2 लाख रुपये मिल सकते हैं. 

वन टाइम सेटलमेंट जल्द होगा विचार

सरकारी कर्मचारी लंबे समय से DA एरियर को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, और उन्हें उम्मीद थी कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा भी करेगी. अब सरकार ने उनकी मांगों का हल निकालने के लिए जल्द ही विचार करेगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है. लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए. 

मिल सकता है 18 महीने का डीए एरियर

मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द होने वाली है. ये उम्मीद जताई जा रही है  कि इस मीटिंग में 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों की वजह से सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर भरोसा जरूर मिल सकता है. 

2 लाख रुपये मिलेगा DA एरियर

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है.  सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है.  यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED