Life Certificate: पेंशन पाने वाले ध्यान दें! इसी नवंबर माह जमा करने हैं लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं तो खाते में नहीं आएंगे रुपए, ऐसे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में सबमिट कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

Jeevan Pramaan Portal: पेंशनधारकों को नवंबर माह में ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हैं. यदि वे जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं तो पेंशन रुक सकती है. आइए जानते हैं कैसे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं? 

Old Man and Woman (Photo: Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

यदि आप भी पेंशन पाते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. पेंशनधारकों को इसी नवंबर माह में लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हैं. यदि वे जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं तो पेंशन रुक सकती है. आप घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ पांच मिनटों में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं. हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं. आप इसे अपनाकर बिना किसी झंझट के अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 

क्या है जीवन प्रमाण
जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) यानी लाइफ सर्टिफिकेट भारत सरकार की पेंशनर्स के लिए एक डिजिटल सर्विस है, जो बायोमेट्रिक तरीके से ऑथेंटिकेट कर पेंशनधारकों को लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करता है. जीवन प्रमाण होते ही पेंशनधारकों के संबंधित बैंक या पोस्टल पेमेंट बैंक के पास उनके जीवित होने की सूचना डिजिटल तरीके से पहुंच जाती है. उसके बाद उनके खाते में निर्बाध तरीके से पेंशन क्रेडिट होना जारी रहता है. जीवन प्रमाण के बारे में हर जानकारी आप https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं. 

किसे और कब करना होता है जमा 
पेंशनधारकों को सामान्य नियम के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र हर साल नवंबर में जमा करना होता है. 60 साल से 80 साल तक के पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का तय समय 1 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक है. 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स के लिए 1 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का समय दिया गया है. पेंशन धारकर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए डोरस्टेप बैंकिंग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आपको मालूम हो कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को इलेक्ट्रॉनिक रूप में मान्यता है और यह आईटी एक्ट के तहत मान्य डॉक्यूमेंट है.

डोरस्टेप सर्विस लेने के लिए किन चीजों की पड़ेगी जरूरत 
1.
आधार या VID नंबर
2. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
3. पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर
4. बैंक खाता संख्या और IFSC
5. पेंशन समन करने वाली अथॉरिटी का नाम
6. पेंशन का प्रकार

ऑनलाइन ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
1. सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
2. फिर “Generate Life Certificate” या संबंधित लिंक चुनें.
3. इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें. फिर OTP वेरिफाई करें.
4. नजदीकी CSC/आधार सेंटर या घर पर USB-Aadhaar डिवाइस से बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/आइरिस) अथेंटिकेशन करें.
5. सफल ऑथेंटिकेशन पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट होगा और लाइफ सर्टिफिकेट रिपोजिटरी में सेव हो जाएगा. पेंशन डिबर्सिंग एजेंसी ऑनलाइन एक्सेस कर लेती है.

UMANG ऐप से डिजिटल सबमिशन
1. सबसे पहले UMANG ऐप पर जाएं और सर्च करें “Jeevan Pramaan”.
2. फिर “Generate Life Certificate” पर टैप करें.
3. इसके बाद आवश्यक डिटेल भरें और आधार बायोमेट्रिक सत्यापन करें.
4. लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट होते ही रसीद/सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें.

ऑफलाइन ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
बैंक शाखा, CSC सेंटर पर जाएं या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोरस्टेप सर्विस लें. वहां आधार बायोमेट्रिक से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) तैयार कर दिया जाता है. यह सुविधा IPPB के ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है. आप अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें या Post Info मोबाइल ऐप के जरिए रिक्वेस्ट डालें. आप चाहें तो आधिकारिक पोर्टल https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर जा कर भी डोरस्टेप सर्विस का रिक्वेस्ट जमा कर सकते हैं. जीवन प्रमाण बनने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाएगा. इसके बाद ट्रांजैक्शन ID का उपयोग कर jeevanpramaan.gov.in से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED