इस तारीख तक नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू तो कटेगा चालान, यहां जानें पूरा प्रोसेस

जिन लर्नर लाइसेंस की वैधता (Learner License validity) 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही थी अब इसे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह लास्ट बार है जब तारीख बढ़ाई जा रही है.

ड्राइविंग लाइसेंस
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू तो कटेगा चालान
  • 31 मई 2022 तक करा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू

ड्राइविंग लाइसेंस हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी दस्तावेज है, जो सड़क पर वाहन लेकर चलना चाहता है. ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी बहुत जरूरी खबर यह है कि दिल्ली में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की वैधता बढ़ा दी गई है. जिन लर्नर लाइसेंस की वैधता (Learner License validity) 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही थी अब इसे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है लेकिन, अगर आपको इन दो महीनों तक अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया तो आपका चालान कट सकता है. 

इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी थी. एक बार फिर से इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह लास्ट बार है जब तारीख बढ़ाई जा रही है. इसके बाद सीधा चालान किया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे कर सकते हैं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू. 

ऐसे करें ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू 

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने के लिए आपके पास कुछ सही दस्तावेज होने बेहद जरूरी हैं. दिल्ली में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. 

  1. फॉर्म 9 - पूरी तरह से भरा होना चाहिए और साइन भी होना चाहिए
  2. ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी जो खत्म होने वाला हो
  3. दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  4. सेल्फ-अटेस्टेड एड्रेस और आयु प्रमाण पत्र के दस्तावेजों की कॉपी
  5. 200 रुपये का शुल्क

अब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कंप्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे आराम से कर सकते हैं. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए आपको इन स्पेट्स को फोलो करना होगा. 

  1. आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) की वेबसाइट पर जाएं
  2. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस टैब पर क्लिक करें
  3. सके बाद Renewal of Driving License पर क्लिक करें
  4. स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें और 200 रुपये का भुगतान करें.
  5. आगे के वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और जमा करें.
  6. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद, आपका रिन्यूड ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED