भारत के दिग्गज उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी लग्ज़री एयरक्राफ्ट फ्लीट में एक और शाही विमान शामिल कर लिया है. अडानी ने बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे (Boeing Business Jet) खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ बताई जा रही है. यह अत्याधुनिक बिज़नेस जेट बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा. खास बात यह रही कि यह लैंडिंग गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई और विमान का स्वागत वॉटर कैनन सलामी के साथ किया गया.
लंबी दूरी तय करने वाला लग्ज़री जेट
बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे को प्राइवेट बिज़नेस जेट्स की दुनिया में अत्याधुनिक तकनीक, लग्ज़री और लंबी दूरी की क्षमता के लिए जाना जाता है.
- नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी: यह विमान लंदन तक बिना रुके उड़ान भर सकता है और अमेरिका या कनाडा तक सिर्फ एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है.
- लक्ज़री लाउंज और कॉन्फ्रेंस स्पेस: विमान में एक बड़ा लक्ज़री लाउंज और कॉन्फ्रेंस टेबल दी गई है, ताकि हवाई सफर के दौरान भी हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स हो सकें.
- स्मार्ट ऑटोमेशन: विमान में अत्याधुनिक ऑटोमेशन सिस्टम, सिक्योर कम्युनिकेशन लाइनें और सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा है.
- हाई-स्पीड वाई-फाई: इन-फ्लाइट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और बिज़नेस डिस्कशन के लिए बेहतरीन नेटवर्क स्पीड उपलब्ध है.
इंटीरियर पर खर्च किए 35 करोड़
गौतम अडानी के नए बिज़नेस जेट के इंटीरियर को स्विट्ज़रलैंड के बासेल में डिज़ाइन किया गया है. इसकी लागत लगभग 35 करोड़ रुपये आई है.
फाइव-स्टार होटल जैसी सर्विसेज
- इस जेट में लक्ज़री बाथरूम और फाइव-स्टार होटल जैसी आरामदायक लाउंज है.
- हाई-टेक कॉन्फ्रेंस रूम जो उड़ान के दौरान भी बिज़नेस मीटिंग की सुविधा देता है.
- विमान के इंटीरियर को तैयार करने में पूरा दो साल का समय लगा.
अडानी की एयरक्राफ्ट फ्लीट हुई 10 जेट्स की
अडानी ग्रुप की कर्णावती एविएशन अब 10 बिज़नेस जेट्स की एक शानदार फ्लीट की मालिक बन गई है.
- इस फ्लीट में कनाडा, ब्राज़ील और स्विट्ज़रलैंड के भी प्रीमियम जेट्स शामिल हैं.
- नया बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे अब तक का सबसे महंगा और हाई-टेक जेट है.
- इसी के साथ अडानी ने अपनी फ्लीट को मॉडर्नाइज करने के लिए बी-200, हॉकर्स और चैलेंजर सीरीज़ के तीन पुराने जेट्स बेच दिए हैं.
मुकेश अंबानी ने भी खरीदा था ऐसा ही विमान
- दिलचस्प बात यह है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी बोइंग 737-मैक्स सीरीज़ का बिज़नेस जेट खरीदा था.
- 737-मैक्स सीरीज़ के विमान आमतौर पर अकासा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस में इस्तेमाल किए जाते हैं.
- अब ये हाई-एंड मॉडल्स देश के दिग्गज उद्योगपतियों की भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
35,000 फीट की ऊंचाई पर पांच सितारा होटल का अनुभव
गौतम अडानी का नया बिज़नेस जेट न सिर्फ लक्ज़री ट्रैवल का अनुभव देता है, बल्कि इसे एक फ्लाइंग फाइव-स्टार होटल कहा जा सकता है. अत्याधुनिक तकनीक, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और बेहतरीन आराम के साथ यह जेट बिज़नेस और पर्सनल ट्रैवल दोनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है.
------------------End----------------