Gold And Silver Price Today: चांदी में तूफानी तेजी, पहली बार 4 लाख के पार, गोल्ड भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

चांदी की कीमतों ने भी निवेशकों को चौंका दिया. चांदी में 20 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.गुरुवार सुबह कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 22,090 रुपये प्रति किलो उछलकर 4,07,456 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई.

Gold And Silver Price Today
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
  • सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

चांदी-सोने के दाम लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई पर हैं. गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया. सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त नीति और डॉलर की कमजोरी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
स्पॉट गोल्ड की कीमत गुरुवार को 2.1% उछलकर 5,511.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. दिन के दौरान सोने ने 5,591.61 डॉलर प्रति औंस का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी छू लिया. इससे पहले सोमवार को ही सोना पहली बार 5,000 डॉलर प्रति औंस के पार गया था. सिर्फ इस हफ्ते में ही सोने की कीमतों में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक सोने की कीमतों में 27% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, जबकि साल 2025 में इसमें करीब 64% का उछाल देखने को मिला था.

चांदी 4 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी की कीमतों ने भी निवेशकों को चौंका दिया. चांदी में 20 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.गुरुवार सुबह कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 22,090 रुपये प्रति किलो उछलकर 4,07,456 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. जानकारों के मुताबिक, महंगे होते सोने के मुकाबले चांदी को सस्ता विकल्प मानकर निवेशक तेजी से इसकी ओर रुख कर रहे हैं.

इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 60% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इसके पीछे निवेश मांग के साथ-साथ सप्लाई की कमी और मोमेंटम बाइंग को अहम वजह माना जा रहा है.

क्यों बढ़ रही हैं कीमती धातुओं की कीमतें?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी ने बाजार में अनिश्चितता और डर का माहौल बनाया है.

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व का सख्त रुख और डॉलर में कमजोरी ने भी कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है. ऐसे हालात में निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों में लगा रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED