Talented Ritu Insan: घर बैठे 150 रुपये से 40 लाख तक का सफर! जानिए कैसे सिलाई के दम पर बिजनेस वुमन बनी यह महिला

Talented Ritu Insan: ऋतु की कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो घर से बाहर निकलकर कुछ करना चाहती हैं लेकिन बहुत सी परेशानियों के कारण कर नहीं पाती.

Ritu Insan Success Story (Photo: Instagram/@talentedrituinsan)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • नानी से सीखी सिलाई
  • घरवालों से मांगी थी बस सिलाई मशीन

यह कहानी है हरियाणा के भिवानी में रहने वाली एक महिला ऋतु की, जिन्हें लोग Talented Ritu Insan के नाम से जानते हैं. ऋतु ने सिलाई के जरिए देशभर में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने लोगों के कपड़े सिलने से अपनी शुरुआत की थी और आज वह न सिर्फ डिजाइनिंग और सिलाई करती हैं बल्कि लाखों बच्चों को सिलाई सिखाई भी है. उनके अपने सिलाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हैं. इसके अलावा, ऋतु यूट्यूब पर भी जाना-माना नाम हैं और उनके यूट्यूब चैनल @talentedrituinsan के 2.14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

ऋतु की कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो घर से बाहर निकलकर कुछ करना चाहती हैं लेकिन बहुत सी परेशानियों के कारण कर नहीं पाती. इन महिलाओं को ऋतु से सीखना चाहिए कि कैसे उन्होंने परेशानियों के बीच कैसे अपनी राह बनाई और आज लाखों लड़कियों को कमाने का हुनर सिखा रही हैं. 

कैसा था ऋतु का बचपन

हरियाणा के रोहतक जिले के छोटे से गांव भैनी सुरजन में जन्मी ऋतु का बचपन आर्थिक तंगी से भरा था. लेकिन इसके बावजूद उनके पिता  ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया. ऋतु ने पांचवीं तक गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की और फिर एक साल के लिए नानी के घर चली गईं. नानी के घर में रहते हुए उन्होंने सिलाई का थोड़ा-बहुत काम सीखा. 

दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद, ऋतु ने सिलाई का काम शुरू किया और गांव वालों के सूट सिलने लगीं. इससे घर-परिवार की मदद हुई. दसवीं कक्षा के बाद, ऋतु की शादी हो गई. ऋतु न जोश टॉक के मंज पर अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत दहेज नहीं दे सकते थे. लेकिन उन्होंने अपने घरवालों से सिर्फ सिलाई मशीन मांगी क्योंकि वह अपनी मेहनत से पैसा कमाना चाहती थीं.  

उन्होंने ससुराल में भी सिलाई का काम जारी रखा. ससुराल वालों ने उन्हें पढ़ाई जारी रखने का वादा किया, लेकिन बाद में यह संभव नहीं हो पाया. ऋतु ने सिलाई के काम को और बढ़ाने का निर्णय लिया और धीरे-धीरे उनका काम बढ़ता गया. ऋतु ने बताया कि उन्होंने लगभग 18 साल पहले सिलाई की शुरुआत की थी और पहली कमाई 150 रुपए थी. 

यूट्यूब से कैसे बनाई पहचान

ऋतु का काम धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ गया. तब उन्हें लगा कि वह आगे और क्या कर सकती हैं. इसके बाद, लड़कियों ने उनके यहां आकर सिलाई सीखना शुरू किया. ऋतु की खासियत सिर्फ सिलाई तक सीमित नहीं है बल्कि बिना किसी फैशन डिजाइनिंग कोर्स के वह बहुत सुंदर कपड़े डिजाइन कर देती हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने गांवों में महिलाओं को एक से बढ़कर एक डिजाइन के सूट सिलकर पहनाए हैं. 

साल 2019 में ऋतु ने यूट्यूब पर अपनी जर्नी शुरू की. उन्होंने अपनी सिलाई के छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करने शुरू किए. उनके वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और उनके फॉलोअर्स बढ़ते गए. यूट्यूब से उनकी पहली कमाई 8000 रुपये थी, जिसे उन्होंने अपनी मां और सास को दिया. आज उनके यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उनकी कमाई 40 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है. 

YouTube Channel Screengrab

India Book of Records में दर्ज है नाम 

आपको बता दें कि ऋतु का नाम India Book of Records में भी दर्ज है. साल 2024 में उन्हें किसी सिलाई यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर होने का रिकॉर्ड मिला था. इतना ही नहीं, उन्हें 28 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित National Quality Awards 2024 में Innovative Fashion Designers in India अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ऋतु का कहना है कि वह और ज्यादा से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होते हुए देखना चाहती हैं. उन्हें खुशी होती है जब उनके स्टूडेंट्स अपनी खुद की कमाई करते हैं. ऋतु की सफलता इस बात का उदाहरण है कि अगर कोई चाहे तो अपने हाथ के हुनर के दम पर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जिदंगी भी बदल सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED