डिजिटल करेंसी में इंवेस्ट कर रहे हैं तो ऐसे करें सही क्रिप्टो की पहचान, नहीं होगा कोई खतरा

क्रिप्टो में इंवेस्ट करेन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. वरना आपको मुनाफे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है.

cryptocurrency
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

आज कल क्रिप्टो करेंसी की हर तरफ चर्चा हो रही है. कई देशों नें क्रिप्टो को अपनाया भी है, इन सभी देशों में क्रिप्टो को लेकर कानून भी  बनाए गए हैं. अपने देश भारत और कई देशों में क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई नियम-कानून नहीं हैं और न ही सरकार ने इसे मान्यता दी है. इसके बावजूद भारतीय नागरिक क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट करने में नंबर वन है. लेकिन क्रिप्टो में निवेश करने से पहले कुछ बातें ऐसी हैं जिनपर जरूर गौर करना चाहिए आईये जानते हैं. 

रिसर्च और छानबीन है जरूरी 

क्रिप्टो यानी डिजिटल करेंसी में इंवेस्ट करेन से पहले पूरी रिसर्च और छानबीन बहुत जरूरी है. अगर आप क्रिप्टो में इंवेस्ट कर रहे हैं तो अपने लेवल पर जा कर  इस एसेट क्लास को अच्छी तरह नहीं समझे तब ही इसमें निवेश करें. 

भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के जरिए ही करें निवेश

आजकल बाजार में दर्जनों प्लेटफॉर्म क्रिप्टो में निवेश की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. आप किसी नामचीन और भरोसेमंद प्लेटफार्म के जरिए ही निवेश करें, जिसने बाजार में अपनी साख और भरोसा बनाया है. 

सही क्रिप्टो की पहचान है जरूरी

आज क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन, ईथर, डॉजकॉइन जैसी हजारों तरह की डिजिटल या क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं.  ऐसे में जिस किसी भी डिजिटल करेंसी में आप निवेश कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से समझें. उसी डिजिटल करेंसी में इंवेस्ट करें जिसकी बाजार में विश्वसनीयता है. केवल सस्ती मिलने के चक्कर में किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश न करें. 

छोटा निवेश यानी बड़ा फायदा 

क्रिप्टो में इंवेस्ट करने के लिए हमेशा छोटी रकम शुरुआत करें. निवेश सलाहकारों का कहना है कि अपने पोर्टफोलियो में इस एसेट को अभी बहुत जगह न दें. कुल निवेश का 5 से 7% ही क्रिप्टो में निवेश करें.  

जोखिम और उतार-चढ़ाव के खतरे को भी समझें 

क्रिप्टो में फायदा मिलने में  एक टाइम लगता है . साथ ही इसमें बहुत उतार-चढ़ाव और जोखिम भी है. इसलिए इसमें निवेश करने से पहले जोखिम के लिए तैयार रहें. आप उतना ही निवेश करें जितनी रकम का आप जोखिम उठा सकते हैं. 

क्रिप्टो में लॉन्ग टर्म के लिए न करें निवेश

क्रिप्टो अभी पूरी तरह से एसेट नहीं बना है.इसलिए इसमें बहुत लंबे टाइम के लिए इंवेस्ट करने से बचना चाहिए. हालांकि बहुत जल्दी-जल्दी खरीदना बेचना भी सही नहीं है. प्रॉफिट का एक लक्ष्य तय करें जिसे हासिल होने के बाद एसेट से निकल जाएं. 

अफवाहों से रहें सावधान 

किसी और ने किसी क्रिप्टो करेंसी से मुनाफा कमाया है इसलिए लालच में आकर बिना सोचे-समझे उसमें निवेश न करें. अपने निवेश का आधार फैक्ट पर करें.  

क्रिप्टो से हुई कमाई पर टैक्स देनदारी न छिपाएं

क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर भारत सरकार ने टैक्स लगा दिया है. अगर आपने मुनाफा कमाया है तो अपनी टैक्स देनदारी छिपाना नहीं चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे आप कर अधिकारियों की नजर में अपराधी बन जाएं. 

 

Read more!

RECOMMENDED