भारत ने दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को अपने नाम करने के लिए भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है. अब इस लिस्ट में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के साथ भारत का भी नाम लिखा जाएगा. बता दें, कोविड-19 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे यह ट्रैक पर आ रही है. और इसी का नतीजा है कि भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.
ब्रिटेन को छोड़ा पीछे
बताते चलें, भारत ने 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. इसे ब्रिटेन के लिए एक झटके जैसा देखा जा रहा है. इन दिनों ब्रिटेन महंगाई, ग्रोथ और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर परेशानी झेल रहा है. मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार $854.7 बिलियन था, वहीं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 816 अरब डॉलर थी.
दरअसल, एक दशक पहले, भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था, जबकि ब्रिटेन 5वें स्थान पर था. लेकिन शुक्रवार को भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है.
भारत की जीडीपी बढ़ी है
आजादी के बाद से 75 वर्षों में, भारत की प्रति व्यक्ति आय 6 गुना बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने अगले 25 वर्षों में एक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है - जिसके लिए प्रति व्यक्ति आय एक तिहाई समय में 9 गुना तक बढ़नी चाहिए.
गौरतलब है कि भारत ने कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन किया है. देश की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5 प्रतिशत रही. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में GDP की वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही थी.