Richest Beggar: भीख मांगकर खड़ी की करोड़ों की संपत्ति... कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े बच्चे... नेटवर्थ है 7.5 करोड़

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस या आज़ाद मैदान के बाहर अक्सर दिखने वाले भारत जैन ने भीख मांगकर 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है.

भीख मांगकर बने करोड़पति
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

जब भी हम किसी भिखारी को देखते हैं तो लगता है कितनी मुश्किल होगी इनकी जिंदगी. कई बार तो लोग दो-चार की जगह 50-100 रुपये भी दे देते हैं और सोचते हैं कि हमें 100 रुपये देने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन इनकी मदद हो जाएगी. लेकिन अगर हम कहें कि कोई भीख मांगकर करोड़पति बन जाए... शायद आप यकीन न करें. लेकिन यह सच है.  

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस या आज़ाद मैदान के बाहर अक्सर दिखने वाले भारत जैन ने भीख मांगकर 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है. भारत जैन की आमदनी आज बहुत से कॉर्पोरेट एम्पलॉयी से ज्यादा है. आपको बता दें कि भारत जैन का बचपन लग्जरी से दूर था. उनके परिवार को लगातार आर्थिक संघर्षों का सामना करना पड़ता था. उनके लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल था.  

भीख को ही बना लिया रोजगार
पिछले चार दशकों से, भीख मांगना भारत जैन का फुलटाइम काम रहा है. वे रोज़ाना 10 से 12 घंटे काम करते हैं, सातों दिन बिना किसी छुट्टी के. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी दैनिक आय 2,000 से 2,500 रुपये के बीच होती है, जिससे उनकी मासिक आय करीब 60,000 से 75,000 रुपये तक पहुंचती है. लेकिन जैन ने अपनी कमाई को बर्बाद नहीं किया. 

उन्होंने समझदारी से निवेश किया और मुंबई में 1.4 करोड़ रुपये की कीमत के दो फ्लैट खरीदे. ये बड़े फ्लैट उनके पूरे परिवार के लिए हैं- उनकी पत्नी, दो बेटे, पिता, और भाई. रिहायशी रियल एस्टेट के अलावा, भारत जैन के पास ठाणे में दो दुकानें भी हैं. इन संपत्तियों से उन्हें हर महीने 30,000 रुपये का किराया मिलता है. यह साबित करता है कि जैन न केवल कमाते हैं, बल्कि समझदारी से निवेश भी करते हैं.

कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं बच्चे 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत जैन के दो बेटे मुंबई के एक प्रसिद्ध कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े और अपनी शिक्षा पूरी की. आजकल, वे स्टेशनरी बिजनेस संभालते हैं. जैन परिवार आज फाइनेंशियली स्टेबल है लेकिन परिवार के सदस्य इस बात को लेकर मिश्रित विचार रखते हैं कि जैन को भिक्षाटन जारी रखना चाहिए या नहीं. काफी संपत्ति और एक स्थिर पारिवारिक व्यवसाय होने के बावजूद, भारत जैन आज भी मुंबई में भीख मांगते हैं. क्यों?

कुछ लोग इसे उनकी आदत मानते हैं, जबकि कुछ इसे उनकी विनम्रता मानते हैं. जो भी कारण हो, जैन अब भी उसी रूटीन को बनाए रखते हैं. लेकिन सड़क पर भीख मांगने से लेकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बनने तक, भारत जैन का सफर सच में अनोखा है. 

 

Read more!

RECOMMENDED