महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) मे मुंबई म्हाडा लॉटरी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी गई है. मुंबई शहर की सीमा में किफायती घरों की दरें 24 लाख रुपये से शुरू होती हैं.
म्हाडा अधिकारियों के हवाले से मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आवेदकों ने अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए बार-बार अनुरोध किया जिस कारण लॉटरी की समय सीमा बढ़ा दी गई थी. म्हाडा के आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई रियल एस्टेट बाजार में म्हाडा को लगभग 4,000 अपार्टमेंट के लिए 84,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इन क्षेत्रों में हैं अपार्टमेंट्स
84,000 आवेदनों में से, 59,000 से ज्यादा ने विशेष अपार्टमेंट के लिए म्हाडा के पास बयाना राशि जमा (ईएमडी) भी की है. ये अपार्टमेंट विक्रोली, एंटॉप हिल, गोरेगांव, दादर, वडाला, अंधेरी, कांदिवली, मलाड, बायकुला, तारदेव, जुहू, चेंबूर, पवई, चांदीवली और सायन जैसे क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
म्हाडा लॉटरी 2023 के जरूरी अपडेट