घरेलू शेयर मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को, बीएसई 0.67 प्रतिशत या 573.41 अंक की उछाल के साथ 85,760.01 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 108 अंक की उछाल के साथ 26,328.55 अंक पर बंद हुआ. अब देखना होगा कि सोमवार का शुरुआती कारोबार कैसा रहेगा. तो ऐसे में आपको बताते हैं कि आज आपको किन शेयर पर रखने की जरूरत है.
कोल इंडिया: राज्य की कंपनी कोल की सब्सिडायरी कंपनी, भारत कोकिंग कोल अपना आईपीओ लेकर आने वाला है. यह आईपीओ 9 जनवरी को लॉन्च होगा. ऐसे में इस कंपनी में खबरें काफी उछाल मारेंगी. साथ ही कंपनी के शेयर को लेकर भी लोगों के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है.
अदानी एंटरप्राइज: अदानी ग्रुप ने एक थर्ड पार्टी डिबन्चर इश्यू किए है. यह नॉन कनवर्टेबल हैं. साथ ही इनकी कीमत 1000 करोड़ रुपए है. इनका इश्यू 6 जनवरी से होगा और 19 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में अदानी ग्रुप के शेयर को लेकर लोगों का माइंडसेट देखने वाला होगा.
बजाज फाइनेंस: इस लीडिंग एनबीएफसी नेट लोन बुकिंग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ जमा होने वाले पैसे भी बढ़े हैं. इसलिए इसके शेयर पर नज़र रखना अहम हो सकता है.
वेदांता: इस मेटल माइनर कंपनी की बात करें. तो इसका एल्युमीनम प्रोडक्शन 1 प्रतिशत के साथ बढ़ा है. वहीं जिंक के मामले में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. और सिल्वर प्रोडक्शन रेट में 1 प्रतिशत की गिरावट हुई है. तो मेटल कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए वेदांता पर निगाह बनाए रखना जरूरी होगा.
रॉयल ऑर्चिड होटल: इस होटल ने जोधपुर, राजस्थान में नई रॉयल प्रोपर्टीज की बात की है. साथ ही रेजेंटा होटल, जोधपुर भी जल्द ही ऑपरेट होगा. तो यहां निवेश करने वालों के लिए फायदे का सोदा हो सकता है.