Share Market: अर्थव्यवस्था में आया उछाल, निवेशकों के चेहरों पर छाई खुशी.. मार्केट में दिखी बढ़ोतरी

जुलाई-सितंबर में भारत की अर्थव्यवस्था के उम्मीद से ज़्यादा 8.2 परसेंट की दर से बढ़ने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव हो गया, जो छह तिमाहियों में सबसे तेज़ रफ़्तार है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. जुलाई-सितंबर में भारत की अर्थव्यवस्था के उम्मीद से ज़्यादा 8.2 परसेंट की दर से बढ़ने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव हो गया, जो छह तिमाहियों में सबसे तेज़ रफ़्तार है.

कैसा रहा बाज़ार?
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 452.35 पॉइंट्स बढ़कर 86,159.02 पर पहुंच गया. तो वहीं 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 122.85 पॉइंट्स चढ़कर 26,325.80 पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज़्यादा फायदे में रहे. हालांकि, ITC, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा पिछड़ गए.

कैसा रहे विदेशी शेयर मार्केट
एशियाई बाज़ारों में, शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स पॉज़िटिव ज़ोन में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को US बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए.

शुक्रवार को गिरा सेंसेक्स
एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने शुक्रवार को 3,795.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 4,148.48 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे. शुक्रवार को सेंसेक्स 13.71 पॉइंट्स या 0.02 परसेंट गिरकर 85,706.67 पर बंद हुआ. निफ्टी 12.60 पॉइंट्स या 0.05 परसेंट गिरकर 26,202.95 पर बंद हुआ.

 

Read more!

RECOMMENDED